कैसे बनें रेलवे में TTE या TC, जानें क्या है एलिजिबिलिटी? ट्रेन चालक से भी ज्यादा मिलती है सैलेरी
How To Become TC In Railway: यदि आपका भी सपना रेलवे में टीसी या टीटीई बनने का है, तो ये खबर आपके काम की है। यहां आप टीसी के पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया व परीक्षा पैटर्न से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही टीसी व टीटीई के बीच अंत को भी समझ सकते हैं।
How To Become TC In Railway: कैसे बनें रेलवे में टीटीई या टीसी
ऐसे में ट्रेन में सफर करते वक्त हर किसी के मन में सवाल होता है कि, आखिर रेलवे में टीटीई की नौकरी कैसे मिलती है। बता दें टीटीई के पद पर पहुंचने के लिए टीसी से होकर गुजरना होता है। टिकट चेकर के रूप में 5 से 10 साल के अनुभव के बाद टीटीई का पद दिया जाता है। भारतीय रेलवे समय समय पर टीसी की रिक्तियों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है। हालांकि इसके लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा व शारीरिक पात्रता निर्धारित की जाती है। इस लेख के माध्यम से हम आपको विस्तार से बताएंगे कि, आप रेलवे में टीसी कैसे बन सकते हैं। इससे पहले आप यहां टीसी और टीटीई के बीच अंतर जान सकते हैं।
संबंधित खबरें
TTE And TC Difference: क्या होता है टीसी और टीटीई में अंतरटीसी का फुलफॉर्म टिकट कलेक्टर होता है, जबकि टीटीई का फुलफॉर्म ट्रेवलिंग टिकट एग्जामिनर होता है। टिकट कलेक्टर की ड्यूटी प्लेटफॉर्म पर लगाई जाती है, जबकि टीटीई की ड्यूटी चलती ट्रेन में टिकट चेक करने की होती है। टिकट कलेक्टर प्लेटफॉर्म के प्रभारी होते हैं, यदि कोई यात्री प्लेटफॉर्म पर बिना टिकट के पाया जाता है तो इन्हें फाइन वसूलने का अधिकार होता है।
How To Become TC In Railway: कैसे बनें टीसीरेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) आए दिन टीसी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करता रहता है। इस भर्ती परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार टीसी के पदों के लिए पात्र माने जाते हैं। वहीं टीसी के पद पर अनुभव होने के बाद टीटीई के लिए योग्य माने जाते हैं। हालांकि इससे पहले एक पेपर क्वालीफाई करना होता है। यहां हम आपको टीसी बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता व पात्रता जान सकते हैं।
टीसी के लिए योग्यताटीसी बनने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें, तो यहां आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की जाती है। साथ ही एज रिलेक्सेशन के आधार पर उम्मीदवारों को छूट दिया जाता है।
टीसी के लिए चयन प्रक्रियाआरआरबी के टीसी के पदों पर अप्लाई करने के लिए युवा को लिखित परीक्षा क्वालीफाई करना होगा। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इसके बाद दस्तावेजों का वेरिफिकेशन कर चयन कर लिया जाता है। हालांकि ध्यान रहे लिखित परीक्षा क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है।
परीक्षा पैटर्नरेलवे के टीसी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न की बात करें, तो यहां 120 मार्क्स के कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें सामान्य ज्ञान (General Awareness) से 25 मार्क्स के कुल 25 प्रश्न, रीजनिंग से 15 मार्क्स के 15 प्रश्न, जनल साइंस से 30 मार्क्स के 30 प्रश्न, टेक्निकल विषय से 30 मार्क्स के 30 प्रश्न और एरिथमेटिक से 20 मार्क्स के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। ध्यान रहे यहां निगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है।
शुरू कर दें तैयारीरेलवे में टीसी बनने की सपना देख रहे युवाओं से अनुरोध है कि, अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दें। रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही ग्रुप डी समेत विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती निकालने वाला है। जिसमें टीसी के भी पद शामिल होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited