Career in Tourism Industry:‌ ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री में बनाएं करियर, यहां जानें कोर्स से लेकर सैलरी तक सारी डिटेल्स

Career in Tourism Industry: अगर आप घूमने और घुमाने के शौकीन हैं तो इस क्षेत्र में लाखों की कमाई कर सकते हैं। देश- विदेश में ट्रैवल और टूरिज्म की तेजी से बढ़ती इंडस्ट्री में नौकरी के कई अवसर उपलब्ध हैं। जहां आपको अच्छी सैलरी के साथ ही अन्य सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।

Career in Travel and Tourism

यदि आपको घूमने और घुमाने का शौक है तो ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री में नौकरी की अपार संभावनाएं हैं। तस्वीर साभार: Representative Image

मुख्य बातें
  • ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री में नौकरी के कई अवसर हैं।
  • अभ्यर्थी डिप्लोमा से लेकर पीएचडी तक कई कोर्स कर सकते हैं।
  • इस फील्ड में अच्छी सैलरी के साथ मिलेगी अन्य सुविधा

Career in Travel and Tourism Industry: घूमना और घुमाना महज एक शौक हुआ करता था लेकिन बदलते वक्त के साथ लोग इसे करियर ऑप्शन के रूप में भी देख रहे हैं।‌ हालांकि, बीते कुछ सालों में कोविड-19 की वजह से ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित हुई। कई देश यात्रा और पर्यटन पर अत्याधिक निर्भर होते हैं। ऐसे में महामारी के दौरान इन देशों की आर्थिक स्थिति में गिरावट देखने को मिली लेकिन अब टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बड़ा निवेश किया जा रहा है। ऐसे में आने वाले समय में इस क्षेत्र में नौकरी के कई अवसर उपलब्ध होंगे।

ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री में लोगों को ट्रैवल से संबंधित कई काम करने होते हैं। यात्रियों की जरूरतों का आकलन करके उन्हें बेहतर सेवा प्रदान करने की कोशिश की जाती है। जैसे, ठहरने का इंतजाम, घूमने की जगह, खाना पीना सहित अन्य जिम्मेदारियां संभालनी होती हैं। इसके अलावा आप पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में बतौर ट्रैवल एजेंट, ट्रैवल एग्जीक्यूटिव, ट्रैवल ऑफिसर, टूरिस्ट गाइड, टूर ऑपरेटर, इवेंट मैनेजर, ट्रांसपोर्ट ऑफिसर, टूरिज्म एक्सपर्ट, ट्रैवल राइटर, ग्राउंड स्टाफ, ट्रैवल काउंसलर,‌ हॉलीडे कंसलटेंट और ट्रांसलेटर काम कर सकते हैं।

Career Tips: कॉपरेट सेक्‍टर में सीआरएम को मिलती है लाखों की सैलरी, जानें कोर्स और करियर ऑप्‍शन की पूरी डिटेल

क्या होनी चाहिए योग्यता?

ट्रैवल और टूरिज्म में करियर बनाने के लिए 12वीं के बाद डिग्री, डिप्लोमा के अलावा सर्टिफिकेट कोर्स और पीएचडी भी कर सकते हैं। किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्थान की प्रवेश परीक्षा पास कर आप इन कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं। प्रोफेशनल कोर्स के साथ ही हिंदी, अंग्रेजी और विदेशी भाषा पर भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए। ध्यान रहे कि ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री में नौकरी के लिए अच्छी कम्युनिकेशन स्किल, लीडरशिप स्किल, टाइम मैनेजमेंट स्किल के अलावा इतिहास, भूगोल, आर्किटेक्चर आदि की जानकारी होना जरूरी है।

Career Tips: इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट बन करें दूसरों की मदद और खुद भी कमाएं लाखों, जानें कोर्स और करियर स्कोप

यहां ले सकते हैं दाखिला

  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, नई दिल्ली
  • इंस्टीट्यूट आफ लॉजिस्टिक्स एंड एवियशन मैनेजमेंट, मुंबई
  • एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रैवल एंड टूरिज्म, नोएडा
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
  • लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ
सैलरी के अलावा मिलेगा बोनस

ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री में सैलरी पूरी तरह से आपकी मेहनत, स्किल और जानकारी पर निर्भर करती है। इस इंडस्ट्री में कुछ साल के अनुभव के बाद अच्छा वेतन मिलेगा। ‌साथ ही आपको अपने और परिवार के लिए मुफ्त यात्रा या कम दरों में घूमने का मौका मिलता है। वहीं, पीक सीजन में अतिरिक्त बोनस और कमीशन मिलने की भी उम्मीद रहती है।‌

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited