Career Tips: 12वीं में कम मार्क्‍स आने पर भी बनाएं सुनहरा करियर, शानदार सैलरी के लिए अपनाएं ये ऑप्शन

Career After 12th low Marks: कक्षा 12वीं के बाद कोई भी छात्र अपने करियर की दिशा और दशा तय करता है और कई मायनों में यह एक टर्निंग प्‍वाइंट भी माना जाता है। कई छात्र 12वीं में कम मार्क्स आने के बाद निराश हो जाते हैं लेकिन इंटरमीडिएट के कम मार्क्स के बावजूद कुछ शानदार करियर ऑप्शन हैं, जिनमें जाकर अच्छी सैलरी पाई जा सकती है, अगर 12वीं में किसी कारण से 50 फीसदी से भी कम अंक आते हैं तब भी यह ऑप्शन अपना सकते हैं।

Career After 12th class

After 12th Class Career Tips: किसी भी छात्र के जीवन में अच्छा करियर बनाने का उद्देश्य उसके जीवन के सबसे अहम पहलुओं में से एक होता है और छात्र जीवन में एक अहम पड़ाव 12वीं कक्षा होती है। अगर इसे छात्र करियर का टर्निंग प्‍वाइंट भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। कई बार 12वीं के अंकों से ही करियर की दिशा भी तय होती है और ऐसी एक धारणा है कि अगर इंटरमीडिएट में कम अंक आते हैं तो सुनहरे करियर की संभावना धूमिल होने लगती है लेकिन ऐसा नहीं है। कई करियर ऑप्शन ऐसे भी हैं कि 12वीं में कम अंक होने के बावजूद भी अच्छी सैलरी वाले करियर ऑप्शन की दिशा में जाया जा सकता है। यहां हम ऐसे छात्रों के लिए कुछ ऐसे ही करियर ऑप्‍शन लेकर आए हैं, जहां पर शानदार करियर बनाने के साथ बेहतरीन सैलरी के करियर ऑप्शन को 50 प्रतिशत से कम अंक आने पर भी चुन सकते हैं।

वेब डिजाइनर:

आज के डिजिटलीकरण के दौर में हर कंपनी को बेहतर वेब डिजाइनर की जरूरत पड़ती ही है। ऐसे में यहां पर भी करियर संभावनाओं की कमी नहीं है। यह करियर ना सिर्फ आकर्षक नजर आता है बल्कि यहां शानदार सैलरी भी मिलती है।

इवेंट मैनेजमेंट:

End Of Feed