Career Tips: 12वीं में कम मार्क्स आने पर भी बनाएं सुनहरा करियर, शानदार सैलरी के लिए अपनाएं ये ऑप्शन
Career After 12th low Marks: कक्षा 12वीं के बाद कोई भी छात्र अपने करियर की दिशा और दशा तय करता है और कई मायनों में यह एक टर्निंग प्वाइंट भी माना जाता है। कई छात्र 12वीं में कम मार्क्स आने के बाद निराश हो जाते हैं लेकिन इंटरमीडिएट के कम मार्क्स के बावजूद कुछ शानदार करियर ऑप्शन हैं, जिनमें जाकर अच्छी सैलरी पाई जा सकती है, अगर 12वीं में किसी कारण से 50 फीसदी से भी कम अंक आते हैं तब भी यह ऑप्शन अपना सकते हैं।
Career After 12th class
After 12th Class Career Tips: किसी भी छात्र के जीवन में अच्छा करियर बनाने का उद्देश्य उसके जीवन के सबसे अहम पहलुओं में से एक होता है और छात्र जीवन में एक अहम पड़ाव 12वीं कक्षा होती है। अगर इसे छात्र करियर का टर्निंग प्वाइंट भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। कई बार 12वीं के अंकों से ही करियर की दिशा भी तय होती है और ऐसी एक धारणा है कि अगर इंटरमीडिएट में कम अंक आते हैं तो सुनहरे करियर की संभावना धूमिल होने लगती है लेकिन ऐसा नहीं है। कई करियर ऑप्शन ऐसे भी हैं कि 12वीं में कम अंक होने के बावजूद भी अच्छी सैलरी वाले करियर ऑप्शन की दिशा में जाया जा सकता है। यहां हम ऐसे छात्रों के लिए कुछ ऐसे ही करियर ऑप्शन लेकर आए हैं, जहां पर शानदार करियर बनाने के साथ बेहतरीन सैलरी के करियर ऑप्शन को 50 प्रतिशत से कम अंक आने पर भी चुन सकते हैं।
वेब डिजाइनर:
आज के डिजिटलीकरण के दौर में हर कंपनी को बेहतर वेब डिजाइनर की जरूरत पड़ती ही है। ऐसे में यहां पर भी करियर संभावनाओं की कमी नहीं है। यह करियर ना सिर्फ आकर्षक नजर आता है बल्कि यहां शानदार सैलरी भी मिलती है।
इवेंट मैनेजमेंट:
इवेंट मैनेजमेंट का फील्ड भी तेजी से उभरता हुआ करियर ऑप्शन है। कोर्स पूरा कर छात्र किसी भी कंपनी के साथ जुड़ कर इवेंट मैनेज कर सकते हैं या फिर अपना स्टार्टअप खोल सकते हैं। इसके लिए कई कोर्स भी चलाए जाते हैं जिसकी मदद से डिप्लोमा या डिग्री कोर्स किया जा सकता है।
सिनेमेटोग्राफी एंड फोटोग्राफी:
कला प्रेमी छात्र फाइन आर्ट्स के क्षेत्र में फोटोग्राफी और सिनेमेटोग्राफी साइंस का कोर्स कर शानदार करियर बना सकते हैं। इस फील्ड में छात्रों के लिए कई कोर्स उपलब्ध हैं। यह फील्ड चैलेंजिंग होने के साथ-साथ बेहद आकर्षिक क्षेत्र भी है।
एनीमेशन:
आज के समय में एनिमेशन आर्टिस्ट की हर क्षेत्र में डिमांड है। 12वीं के बाद संबंधित कोर्स कर एक अच्छी सैलरी के साथ बेहतर करियर बनाया जा सकता है। वर्तमान में एक एनिमेशन सुपरवाइजर को प्रति वर्ष 15 लाख की सैलरी आसानी से मिल जाती है।
एयर होस्टेस/ केबिन क्रू:
अगर आपके पास अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स और अच्छी पर्सनालिटी है तो एयर होस्टेस और केबिन क्रू में करियर बनाया जा सकता है। 12वीं में 50 फीसदी नंबर आने के बाद भी यहां कोर्स किया जा सकता है। एयर होस्टेस बनना लड़कियों का ड्रीम जॉब है। वहीं लड़के केबिन क्रू की जॉब हॉसिल कर सकते हैं।
फैशन डिजाइनिंग:
फैशन डिजाइनिंग सेक्टर भी युवाओं को खबू पसंद आता है। इस फील्ड में भी क्वालिफिकेशन से ज्यादा डिजाइनिंग की कला मायने रखती है। अच्छे डिजाइनर किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं होते। इस फील्ड में अगर एक बार फेमस हो गए तो आप लाखों करोड़ों कमा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Prabhash Rawat author
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited