HPSC HCS 2023 Recruitment: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने निकाली विभिन्न पदों पर नौकरी, जानें कौन कहां कर सकता है आवेदन

HPSC HCS 2023 Recruitment Application Process: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार यहां से चेक करें, किन किन पदों पर अप्लाई का मौका है, इच्छुक अभ्य​र्थी इन पदों पर कब तक आवेदन कर सकेंगे।

हरियाणा लोक सेवा आयोग

HPSC HCS 2023 Recruitment Application Process: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों को भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार यहां से चेक करें, किन किन पदों पर अप्लाई का मौका है, इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर कब तक आवेदन कर सकेंगे। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने HCS और अन्य संबद्ध सेवाओं के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।

संबंधित खबरें

HPSC की तरफ से प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजव 30 और 31 मार्च, 2024 को किया जा सकता है। एचपीएससी एचसीएस भर्ती 2023 के तहत 121 पदों को भरा जाएगा। यह रहा पदों का विवरण

संबंधित खबरें
एचसीएस03
डीएसपी06
ईटीओ08
डीएफएससी02
एआरसीएस01
एईटीओ19
बीडीपीओ37
टीएम04
डीएफएसओ01
एईओ12
'ए' क्लास नायब तहसीलदार28
एचपीएससी एचसीएस भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता
संबंधित खबरें
End Of Feed