HSSC Group C Recruitment 2024: हरियाणा में ग्रुप सी के 447 पदों पर निकली भर्ती, जानें कब व कैसे कर सकेंगे अप्लाई

HSSC Group C Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां सारी डिटेल्स जरूर चेक कर लें।

HSSC Group C Recruitment 2024

HSSC Group C Recruitment 2024, Haryana Group C Notification 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी हरियाणी ग्रुप सी भर्ती 2024 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर 1 अप्रैल 2024 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 1 मई निर्धारित की गई है।

Haryana Group C Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से राज्य में असिस्टेंट लाइनमैन, टीजीटी, डिप्टी रेंजर, वार्डर, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, जूनियर कोच, कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर सहित ग्रपु सी के कुल 447 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा/फिजिकल टेस्ट/नॉलेज टेस्ट आदि के आधार पर किया जाएगा।

HSSC Group C Recruitment 2024: कितना मिलेगा वेतन

हरियाणा में ग्रुप सी के तहत कांस्टेबल पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 21700 रुपये महीने वेतन दिया जाएगा। वहीं, सब इंस्पेक्टर पदों के लिए 35400 रुपये महीने वेतन मिलेगा। जबकि, टीजीटी पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की सैलरी 44900 रुपये प्रतिमाह होगी।

End Of Feed