HSSC PRT Recruitment 2024: हरियाणा प्राइमरी टीचर भर्ती में आवेदन प्रक्रिया शुरू, 1456 पदों के लिए इस दिन तक करें अप्लाई
HSSC PRT Teacher Recruitment 2024: हरियाणा में टीचिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। हरियाणा स्टाफ सर्विस कमीशन (HPSC) की तरफ से प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल1456 खाली पदों पर भर्तियां होनी हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों इन पदों के लिए आवेदन करना है वो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
हरियाणा में PRT Teacher की वैकेंसी
Haryana PRT Teacher Recruitment 2024: हरियाणा स्टाफ सर्विस कमीशन (HSSC) की तरफ से प्राइमरी टीचर के 1456 खाली पदों पर भर्तियां निकली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू हो गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक Haryana PRT Teacher के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो HSSC Exams की ऑफिशियल वेबसाइट- hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा पीआरटी टीचर के पद पर आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 21 अगस्त 2024 तक का समय दिया गया है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने का सबसे आसान तरीका नीचे देख सकते हैं।
HPSC PRT Teacher के लिए ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: हरियाणा में PRT Teacher के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- hssc.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: वेबसाइट की होम पेज पर New Vacancies के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अगले पेज पर HSSC PRT Teacher Recruitment 2024 Application के लिंक पर जाना होगा।
स्टेप 4: अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 5: इसके बाद एप्लीकेशन फीस का भुगतान करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
स्टेप 6: आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर लेकर रख लें।
HSSC PRT Teacher Recruitment 2024 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें।
HSSC PRT Application Fee: कितनी है फीस?
हरियाणा में पीआरटी टीचर के पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, EWS और अन्य राज्य के पुरुष उम्मीदवारों को 150 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, हरियाना के आरक्षित वर्ग वालों को 35 रुपये फीस के तौर पर जमा करने हैं। फीमेल कैंडिडेट्स में जनरल के लिए 75 रुपये और आरक्षण के दायरे में आने वाली महिला उम्मीदवारों को 18 रुपये फीस के तौर पर जमा करने होंगे।
कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स
- General : 607 Post
- EWS : 71 Post
- SC : 300 Post
- BCA : 242 Post
- BCB : 170 Post
- EWS General : 50 Post
- ESM SC : 06 Post
- ESM BCA : 05 Post
- ESM BCB : 50 Pos
योग्यता और आयु सीमा
हरियाणा में प्राइमरी टीचर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 12वीं के बाद 2 साल का डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा STET या HTET सर्टिफिकेट होना जरूरी है। उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से ज्यादा और 42 साल से कम होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (सरकारी नौकरी) (jobs News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited