IBPS PO Notification 2024: आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए 1 अगस्त से करें अप्लाई, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा

IBPS PO Notification 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी आवदेन करने से पहले यहां शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और सैलरी से जुड़ी आवश्यक जानकारी चेक कर सकते हैं।

IBPS PO Notification 2024

IBPS PO Notification 2024: बैंक में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ा अपडेट है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर 1 अगस्त से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी आवदेन करने से पहले यहां शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और सैलरी से जुड़ी आवश्यक जानकारी चेक कर सकते हैं।

IBPS PO Prelim Exam 2024: कब व कैसे होगी परीक्षा

आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 19 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को किया जाएगा। इस परीक्षा में 100 अंकों के 100 सवाल होंगे, जिसे हल करने के लिए 1 घंटे का समय मिलेगा। प्रीलिम्स परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मेन्स परीक्षा में शामिल हों सकेंगे। बता दें कि पीओ मेन्स परीक्षा 30 नवंबर को होगी।

IBPS PO Recruitment 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

End of Article
अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें

Follow Us:
End Of Feed