Indian Coast Guard Recruitment 2022: भारतीय तटरक्षक में 10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरी, जानें कितना मिलेगा वेतन

Indian Coast Guard Recruitment 2022, ICG Recruitment 2022: सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है। भारतीय तटरक्षक ने 10वीं और 12वीं पास के लिए भर्ती निकाली है। योग्य अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में तय समय के अंदर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।

ICG Recruitment 2022

भारतीय तटरक्षक ने 10वीं पास के लिए नौकरी निकाली हैं

ICG Recruitment 2022, Indian Coast Guard Recruitment 2022, indiancoastguard.gov.in: भारतीय तटरक्षक यानी इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiancoastguard.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

ICG Recruitment 2022: इन पदों पर भर्ती

आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय कोस्ट गार्ड में सिविलियन एमटी ड्राइवर के 2 पद, फोर्कलिफ्ट ऑपरेटर के 1 पद, स्टोर कीपर ग्रेड I के 1 पद, कारपेंटर के 1 पद, शीट मेटल वर्कर के 1 पद, अनस्किल्ड लेबर के 1 पद, इंजन ड्राइवर के 1 पद और एमटी फिटर के 1 पद पर भर्ती की जाएगी।

ICG Vacancy 2022: कौन कर सकता है अप्लाई?

भारतीय तटरक्षक में इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। कुछ पदों के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। ‌ आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

ICG Notification 2022: कितना मिलेगा वेतन

इंजन ड्राइवर और स्टोर कीपर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 4 के तहत 25500 रुपए और अनस्किल्ड लेबर पदों के लिए लेवल 1 के तहत 18000 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा। वहीं, अन्य पदों के लिए लेवल 2 के तहत 19900 रुपए महीने वेतन मिलेगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।

ICG Job Application 2022: तय समय के अंदर करें आवेदन

भारतीय तटरक्षक में नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं। ‌ अभ्यर्थियों को रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 45 दिन के अंदर तक आवेदन करना होगा। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यहां और आधिकारिक वेबसाइट indiancoastguard.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited