इस बैंक में जूनियर असिस्टेंट के 2100 पदों पर वैकेंसी, सैलरी 50000 से ज्यादा

IDBI Bank Recruitment 2023, Sarkari Naukri 2023: आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर व एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां देखें आईडीबीआई असिस्टेंट मैनेजर के लिए क्वालिफिकेशन, एज लिमिट और कैसे करें आवेदन?

IDBI Bank Recruitment 2023: इस बैंक में जूनियर असिस्टेंट के 2100 पदों पर वैकेंसी

IDBI Bank Recruitment 2023, Sarkari Naukri 2023: बैंक में नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी (IDBI Bank Recruitment 2023) खबर है। आईडीबीआई ने अपने यहां पर जूनियर असिस्टेंट मैनेजर व एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2100 पदों की रिक्तियों पर भर्ती (IDBI Bank Vacancy 2023) की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं । यहां आवदेन की आखिरी तारीख 6 दिसंबर 2023 है।

IDBI Bank Recruitment 2023:शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

आईडीबीआई बैंक के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो यहां आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक साइट पर विजिट करें।

IDBI Bank Recruitment 2023 Apply Online: कैसे करें आवेदन

  1. idbibank.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर IDBI Bandk Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
  4. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
  5. यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  6. अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  7. आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।

IDBI Bank Vacancy 2023: आवेदन शुल्क

आईडीबीआई बैंक के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैटेगिरी वाइज शुल्क निर्धारित किया गया है। सामान्य वर्ह, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को यहां आवदेन करने के लिए 1000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपये शुल्क जमा करना होगा।
End Of Feed
अगली खबर