IIITDM जबलपुर में टूटे प्लेसमेंट के पुराने रिकॉर्ड, एक छात्र को मिला एक करोड़ 22 लाख का पैकेज

इंडियन इंस्स्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग जबलपुर ने मौजूदा सत्र में कैंपस प्लेसमेंट के पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। संस्थान के तृतीय वर्ष के एक छात्र को एक करोड़ 22 लाख का पैकेज मिला है।

IITDM

IITDM जबलपुर (image - pixabay)

जबलपुर: IIITDM जबलपुर के छात्रों ने मौजूदा सत्र में प्लेसमेंट में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। 2023 बैच के छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट अंतिम दौर में है और इसके आंकड़े संस्थान के लिए उत्साह बढ़ाने वाले हैं। संस्थान के 281 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट विभिन्न कंपनियों में हो चुका है। इस साल संस्थान में प्लेसमेंट के लिए आई विभिन्न कंपनियों ने 372 ऑफर 281 छात्र-छात्राओं को दिए। कई विद्यार्थियों को एक से ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर मिले।

प्लेसमेंट में हुई 131 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

संस्थान द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में मौजूदा सत्र में प्लेसमेंट में 131 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। पिछले साल मिलने वाला अधिकतम पैकेज 46 लाख रुपये का था जो कि इस बार बढ़कर 82 लाख रुपये का हो गया है। नए कैंपस सत्र 2023-24 की शुरुआत भी धमाकेदार रही है। संस्थान में पढ़ रहे इलेक्ट्रानिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र सत्यम शर्मा को सिंगापुर की कंपनी बुज हेमिल्टन ने एक करोड़ 22 लाख रुपये का पैकेज दिया है वहीं कंप्यूटर साइंस के अभिनव सिंह को अमेजन ने अंतर्राष्ट्रीय इंटर्नशिप ऑफर की है।

85 प्रतिशत छात्रों का हो चुका है प्लेसमेंट

कोविड-19 महामारी के बाद संस्थान द्वारा किए अथक प्रयास की वजह से 85 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट हो चुका है। प्लेसमेंट सेल को भरोसा है कि शेष छात्रों का भी जल्दी प्लेसमेंट हो जाएगा।

25 लाख का हुआ कंप्यूटर साइंस का औसत पैकेज

पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्र-छात्राओं का औसत पैकेज 19 लाख से बढ़कर 25 लाख रुपये हो गया है। सभी विभागों के अंडर-ग्रेजुएट छात्र-छात्राओं का औसत पैकेज इस साल 22 लाख रुपये रहा है। मौजूदा सत्र में भारत सरकार की दो पब्लिक सेक्टर कंपनियों भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड(बीईएल) और सी-डॉट ने भी कैंपस में रुचि दिखाई। संस्थान में प्लेसमेंट के लिए आने वाले कंपनियों में अमेजन, इंटेल, एनविडिया, मैथवर्क्स , अमेरिकन एक्स्प्रेस, रेडिसीस जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियां शामिल रहीं। इस साल कुल 110 कंपनियों ने प्लेसमेंट में भाग लिया। संस्थान के कई छात्र-छात्राओं को समर इंटर्नशिप के दौरान भी कंपनियों ने प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिए हैं।

एमएनसी का बढ़ा है संस्थान के प्रति रुझान

ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं की विशेष तैयारी के लिए पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कोर्स का नियमित तौर पर आयोजन किया जाता है। इसके अलावा छात्र-छात्राओं का अन्य टेक्निकल कोर्स आधारित अस्सेस्मेंट टेस्ट भी कराया जाता है। प्लेसमेंट सेल के ओमवीर सिंह भदौरिया के अनुसार अच्छे प्लेसमेंट के कारण राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय छात्र-छात्राओं का रुझान ट्रिपल आई टी डी एम जबलपुर के प्रति बढ़ा है। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर संस्थान के वर्तमान निदेशक प्रोफेसर बी के सिंह ने छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने यह भी कहा कि हम आने वाले समय मे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप प्रदान करने हेतु एमओयू साइन करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited