India Post GDS Recruitment 2023: भारतीय डाक में जीडीएस पदों के लिए तुरंत करें अप्लाई, लास्ट डेट नजदीक

India Post GDS Recruitment 2023: भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर 11 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

India Post GDS Recruitment 2023

India Post GDS Recruitment 2023

India Post GDS Recruitment 2023, Sarkari Naukri 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है। भारतीय डाक (India Post) ने हाल ही में ग्रामीण डाक सेवक (Grameen Dak Sevak) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए 11 जून तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मई से शुरू की जा चुकी है।

India Post GDS Vacancy 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवक के 12828 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें ब्रांच पोस्ट मास्टर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 12000 रुपए से 29380 रुपए और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर पदों के लिए 10,000 रुपए से 24470 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।

India Post GDS Eligibility 2023: 10वीं पास के लिए मौका

भारतीय डाक में जीडीएस पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।

India Post GDS Exam 2023: ऐसे होगा चयन

भारतीय डाक में जीडीएस पदों पर भर्ती के लिए चयन मेरिट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थियों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी सूचित किया जाएगा।

India Post GDS Application 2023: ऑनलाइन करें अप्लाई

योग्य अभ्यर्थी भारतीय डाक जीडीएस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर 11 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए शुल्क भी जमा करना होगा। ध्यान रखें कि तय समय के बाद फिर आवेदन स्वीकर नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited