India Post GDS Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए बिना परीक्षा के सीधी भर्ती, ग्रामीण डाक सेवक के 12828 पदों पर तुरंत करें आवेदन

India Post GDS Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग ने अपने यहां पर ग्रामीण डाक सेवक के 12828 पदों पर वैकेंसी निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून है।

India Post GDS Recruitment 2023

India Post GDS Recruitment 2023: ग्रामीण डाक सेवक के 12 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी

India Post GDS Recruitment 2023: बेरोजगारी के दौर में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय डाक विभाग ने अपने यहां पर ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर बंपर भर्ती (India Post GDS Vacancy) निकाली है। यह उन उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है, जो 10वीं पास कर सरकारी नौकरी की तालाश कर रहे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ग्रामीण डाक सेवक के 12828 पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर (India Post GDS 2023 Apply Online) सकते हैं। यहां आवेदन प्रक्रिया आज यानी 22 मार्च से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून 2023 है। छात्र 12 जून तक अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।

India Post GDS Vacancy 2023: शैक्षणिक योग्यताभारतीय ग्रामीण डाक सेवा के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में इंग्लिश व मैथेमैटिक्स विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा यहां आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को लोकल भाषा की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

India Post GDS Recruitment 2023: राज्यवार पदों का विभाजनभारतीय डाक सेवा द्वारा ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर राज्यवाद पदों का विभाजन किया गया है। यहां आप देख सकते हैं किस राज्य में कितनी वैकेंसी निकली है।

उत्तर प्रदेश160
उत्तराखंड40
बिहार 76
छत्तीसगढ़342
राजस्थान 1408
हरियाणा 08
हिमाचल प्रदेश37
जम्मू/कश्मीर 89
झारखंड 1125
ओडिशा948
पंजाब13
मध्य प्रदेश2992
तमिलनाडु 18
नॉर्थ ईस्टर्न 3,384
आंध्र प्रदेश 118
पश्चिम बंगाल14
महाराष्ट्र620
असम144
तेलंगाना96
गुजरात110
कर्नाटक48
India Post GDS Recruitment: आयु सीमाइन पदों पर आवेदन करने के भारतीय डाक सेवा द्वारा अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही यहां आपको एज रिलेक्सेशन के आधार पर छूट दिया जाएगा।

India Post GDS Recruitment 2023 Online Form: कैसे करें आवेदन
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर India Post GDS Online Form 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड एसएमएस के जरिए आ जाएगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें, मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।

India Post GDS Vacancy: आवेदन शुल्क

यहां आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। यहां आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व इंटरनेट के जरिए शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited