India Post GDS Result 2023: जारी होने जा रही भारतीय डाक जीडीएस मेरिट लिस्ट, वेबसाइट पर रखें नजर
India Post GDS Result 2023, India Post GDS Merit List 2023: भारतीय डाक की ओर से ग्रामीण डाक सेवक यानी जीडीएस की मेरिट लिस्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी की जानी है। इसके जरिए विभाग में लगभग 40 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी।
India Post Result 2023
India Post GDS Result 2023, India Post GDS Merit List 2023: इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। भारतीय डाक (India Post) की ओर से ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) पदों पर भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट किसी भी वक्त जारी की जा सकती है। अभ्यर्थी भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी अपने नतीजे देख सकेंगे।
India Post GDS Result 2023: कब आएगी मेरिट लिस्ट
भारतीय डाक में जीडीएस पदों पर भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं आयोजित की गई। इसकी जगह अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेरिट लिस्ट मार्च के दूसरे सप्ताह में जारी कर दी जाएगी। हालांकि, अभी तक कोई सटीक तारीख की जानकारी नहीं है। ध्यान रहे कि शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को फिर दस्तावेज सत्यापन के लिए भी उपस्थित होना होगा।
India Post GDS Merit List 2023: इन सर्किलों का रिजल्ट होगा जारी
इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल सहित सभी सर्किलों के लिए जारी की जाएगी। ।
How to check India Post GDS Result 2023
- भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर जीडीएस रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने रिजल्ट का पीडीएफ खुल जाएगा।
- अभ्यर्थी इस पीडीएफ में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवक (ब्रांच पोस्ट मास्टर) और डाक सेवक (असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर) के 40,889 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। बता दें कि ब्रांच पोस्ट मास्टर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 12000 रुपए से 29380 रुपए और अन्य पदों के लिए 10,000 रुपए से 24470 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंकिता पांडे author
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited