India Post Recruitment 2022: भारतीय डाक में 10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरी, इस तारीख से पहले करना होगा आवेदन
India Post Recruitment 2022, India Post Notification 2022, Sarkari Naukri 2022: भारतीय डाक में 10वीं और 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बेहतरीन अवसर है। अभ्यर्थी भारतीय डाक भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर तय समय के अंदर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।
भारतीय डाक में सरकारी नौकरी निकली है।
India Post Recruitment 2022: भारतीय डाक में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। भारतीय डाक के तहत गुजरात पोस्टल सर्कल ने मल्टी टास्किंग स्टाफ सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी भारतीय डाक भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 22 नवंबर 2022 की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अक्टूबर से शुरू की जा चुकी है।
India Post Vacancy 2022: कितना मिलेगा वेतन?
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय डाक में 133 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, पोस्टल असिस्टेंट / सोर्टिंग असिस्टेंट के 71 पद, पोस्टमैन के 56 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 6 पद शामिल हैं। पोस्टल असिस्टेंट पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 4 के तहत 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा। जबकि, पोस्टमैन पदों के लिए 21700 रुपए से 69100 रुपए तक और मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों के लिए 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने तक वेतन मिलेगा।
India Post Job Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?
पोस्टल असिस्टेंट और पोस्टमैन /मेल गार्ड पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है। वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों के लिए आयु 25 साल में से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
India Post Bharti 2022: इनके लिए मौका
पोस्टल असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। जबकि, मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों के लिए 10वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत की जा रही है इसलिए योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
India Post Jobs 2022: यहां करें आवेदन
योग्य अभ्यर्थी भारतीय डाक भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट dopsportsrecruitment.in पर 22 नवंबर 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (सरकारी नौकरी) (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited