Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024: इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास को मिलेगा मौका
Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024 Notification Release: भारतीय वायु सेना की ओर से अग्निवीर वायु (Intake- 02/2025) के पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई 2024 से शुरू की जाएगी।
Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024
Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024 Apply Online: भारतीय वायु सेना की ओर से अग्निवीर वायु (Intake- 02/2025) के पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई 2024 से शुरू की जाएगी। इन पदों के लिए वही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स विषयों के साथ)/ संबंधित डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त किया हो। वहीं, उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 2004 से लेकर 3 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 अक्टूबर को किया जाएगा।
IAF Agniveer Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
- होम पेज पर Latest Vacancies के लिंक पर क्लिक करें।
- Airforce Agniveer Vayu Selection Test 2024 के लिंक पर जाएं।
- अगले पेज पर Register Here के लिंक पर जाएं।
- मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर कर सबमिट कर दें।
IAF Agniveer Recruitment 2024: जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षिक दस्तावेज
- पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ई मेल आईडी
कैसे होगा चयन
भारतीय वायु सेना की ओर से अग्निवीर वायु के पदों पर चयन 4 चरणों के बाद होगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा, उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिर फिजिकल टेस्ट और सबसे बाद में मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा।
आयु सीमा एवं सैलरी
इन पदों पर आवेदन करने वालों उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 2004 से लेकर 3 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की आयु कम से कम 17.5 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष तक होनी चाहिए। सैलरी की बात करें तो, चयनित आवेदकों को पहले साल हर महीने 30,000 रुपये सैलरी मिलेगी। इसमें 9,000 रुपए Corpus Fund के तौर पर कटेगा। ऐसे में पहले साल इन हैंड सैलरी 21,000 रुपए की होगी। दूसरे साल सैलरी 33 हजार हो जाएगी।
IAF Agniveer Recruitment 2024: ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited