Agniveer Bharti Rally 2024: इंडियन आर्मी में अग्रिवीर भर्ती रैली 1 जुलाई से, शेड्यूल जारी, जानें कहां होंगी रैलियां

Indian Army Agniveer Bharti Rally 2024: राजस्थान में अग्निवीरों की भर्ती के लिए रैलियों का आयोजन 1 जुलाई से होगा। ये रैलियां 10 जुलाई तक चलेंगी। राजस्थान के कई जिलों के लिए Agniveer Rally Schedule 2024 जारी किया गया है। अग्निवीर भर्ती जनसंपर्क अधिकारी कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि उदयपुर में होने वाली रैली में कई जिलों के युवा शामिल हो सकेंगे।

अग्निवीर भर्ती रैली 2024

Indian Army Agniveer Bharti Rally 2024: अग्निपथ योजना के लॉन्च होने के बाद भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्तियां की जा रही हैं। राजस्थान में अग्निवीरों की भर्ती के लिए रैलियों का आयोजन होने वाला है। भारतीय सेना के जनसंपर्क अधिकारी कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि यह भर्ती रैली का आयोजन 1 जुलाई से होगा। राजस्थान के कई जिलों के लिए Agniveer Rally Schedule 2024 जारी किया गया है।

राजस्थान क्षेत्र में अग्निवीर भर्ती रैलियां कोटा की सेना भर्ती रैली के साथ शुरू होगी। जारी शेड्यूल के अनुसार, राजस्थान के उदयपुर में रैली का आयोजन होने वाला है। उदयपुर के महाराणा प्रताप खेल गांव में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती रैली में कौन-कौन से जिलों के युवा शामिल हो सकेंगे यहां देख लें।

Agniveer Rally: राजस्थान के इन जिलों में होगी रैलियां

अग्निवीर भर्ती जनसंपर्क अधिकारी कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि उदयपुर में होने वाली रैली में कई जिलों के युवा शामिल हो सकेंगे। इनमें अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, भीलवाड़ा, शाहपुरा, उदयपुर, सलुम्बर, सवाई माधोपुर, गंगानगर सिटी, करौली, टोंक, राजसमंद, झालावाड़, डूंगरपुर, दौसा, बांसवाड़ा, पाली, बारां, प्रतापगढ़, कोटा, चितौड़गढ़ और बुंदी के युवा शामिल हो पाएंगे।

End Of Feed