Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना में 419 पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

Indian Army Recruitment 2022, Indian Army Bharti 2022, Indian Army Notification 2022: भारतीय सेना के तहत आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स (AOC) ने मटेरियल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर तय समय के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।

Indian Army Recruitment 2022

भारतीय सेना में नौकरी निकली है।

Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना के तहत आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स (AOC) ने मटेरियल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ‌ योग्य अभ्यर्थी भारतीय सेना भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 12 नवंबर 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
Indian Army Jobs 2022: किसके लिए कितने पद?
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से देशभर में मटेरियल असिस्टेंट के 419 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के 171 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 42 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 113 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के 62 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 31 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 29200 रुपए से 92300 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा।
Indian Army Vacancy 2022: क्या होनी चाहिए आयु सीमा?
भारतीय सेना में मटेरियल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। संबंधित विषय में डिप्लोमा रखने वाले अभ्यर्थी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Indian Army Notification 2022: ऐसे होगा चयन
मटेरियल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में 150 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
Indian Army Application: यहां करें आवेदन
योग्य अभ्यर्थी भारतीय सेना भर्ती 2022 के लिए रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 21 दिन के अंदर तक आधिकारिक वेबसाइट aocrecruitment.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य
जांच लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (सरकारी नौकरी) (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited