Indian Bank Recruitment 2024: इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, आज से करें आवेदन, जानें डिटेल्स

Indian Bank Specialist Officer Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी बैंक की वेबसाइट पर आज से अप्लाई कर सकते हैं।

Indian Bank Recruitment 2024

Indian Bank Specialist Officer Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंडियन बैंक (Indian Bank) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर आज यानी 12 मार्च से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 1 अप्रैल निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां आवश्यक जानकारी चेक कर सकते हैं।

Indian Bank Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 146 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में 100 अंक के 100 सवाल होंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 105 मिनट का समय दिया जाएगा।

How to apply for Indian Bank Recruitment 2024

  • इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर स्पेशलिस्ट ऑफिसर के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
Indian Bank SO Application 2024: कितना देना होगा शुल्क

योग्य अभ्यर्थी स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए 12 मार्च से 1 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों को 175 रुपये शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

End Of Feed