Indian Bank SO Recruitment 2024: इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर नौकरी का मौका, जानें कैसे करें आवेदन

Indian Bank SO Recruitment 2024: इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर 14 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Indian Bank SO Recruitment 2024

Indian Bank SO Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन बैंक (Indian Bank) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती (Indian Bank SO Recruitment 2024) के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर 14 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जून से शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले यहां सभी आवश्यक जानकारी जरूर चेक कर लें।

Indian Bank SO Notification 2024: कितने पदों पर होग भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 102 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। योग्यता की बात करें तो स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 23 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

How to apply for Indian Bank SO Recruitment 2024

  • इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
ये भी पढ़ें: इस तारीख को जारी होगा बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, आयोग ने जारी किया नोटिस
End Of Feed