ISRO Recruitment 2023: स्पेस एजेंसी में काम करने का मौका, वेबसाइट isro.gov.in पर 526 पदों की वैकेंसी
ISRO Bharti 2023: इसरो यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान का भर्ती अभियान असिस्टेंट, जूनियर पर्सनल असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट पदों की 526 खाली वैकेंसी के लिए शुरू हुआ है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in की मदद से डिटेल चेक करने के साथ आवेदन भी किए जा सकते हैं।



ISRO वैकेंसी भर्ती 2023
ISRO Recruitment 2023 Vacancy: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट बोर्ड (ICRB) असिस्टेंट, जूनियर पर्सनल असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क और स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती प्रक्रिया 16 जनवरी को पूरी करेगा। आवेदन शुल्क 18 जनवरी, 2023 तक जमा किया जा सकता है। यह भर्ती अभियान असिस्टेंट, जूनियर पर्सनल असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट पदों के 526 रिक्त पदों को भरेगा।
इसरो की भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
ISRO भर्ती 2023: वैकेंसी विवरण
- सहायक: 339
- जूनियर पर्सनल असिस्टेंट: 153
- अपर डिवीजन क्लर्क: 16
- स्टेनोग्राफर: 14
- अंतरिक्ष विभाग के तहत स्वायत्त संस्थानों में भरने के लिए सहायक: 3
- विज्ञान विभाग के तहत स्वायत्त संस्थानों में भरने के लिए कनिष्ठ निजी सहायक: 1
ISRO भर्ती 2023: आवेदन करने के स्टेप्स
- आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाएं।
- करियर टैब पर क्लिक करें।
- वर्तमान अवसर पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- फॉर्म सब्मिट करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
कैसे होगा चयन: इसरो के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट की मदद से किया जाएगा। इसके अलावा पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी और इसके बाद उसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट भी देना होगा। इस स्किल टेस्ट के लिए उम्मीदवार अच्छे से पहले ही तैयारी कर लें और इससे संबंधित डिटेल्स को आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रह...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited