ITBP Constable Recruitment 2022: कांस्टेबल के पदों पर आवेदन का मौका, 10वीं पास कर सकेंगे अप्लाई
ITBP Head Constable Recruitment 2022: क्या आप 10वीं पास हैं और हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल जैसी सरकारी नौकरी की तलाश में है, यदि हां तो आपके लिए बेहतरीन मौका आया है। आईटीबीपी ने 186 सीटों के लिए आवेदन मांगा है, उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकेंगे।
आईटीबीपी भर्ती 2022
- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में नौकरी का मौका आया है।
- हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की जाएगी।
- उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं।
Indo-Tibetan Border Police Force (ITBP) ने हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (मोटर मकैनिक) पदों की 186 भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। वे उम्मीदवार जो हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल भर्ती के लिए इच्छुक हैं और यहां दी गई सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे अधिसूचना पढ़ सकतें हैं। बता दें, अभी इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। यह प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू होगी जबकि 27 नवंबर तक उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के लिए 18 से 25 वर्ष तक के उम्मीदवार कर सकते हैं। हालांकि कुछ वर्ग के लोगों को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। आयु सीमा की गणना 27 नवंबर 2022 के आधार पर की जाएगी।
ITBP हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 - आवेदन कैसे करें
- आधिकारिक वेबसाइट - recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर नए पंजीकरण के लिए दिए गए लिंक 'NEW USER REGISTRATION' पर क्लिक करें
- अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें जैसे ईमेल पता, जन्म तिथि आदि
- फॉर्म भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
- इसकी एक कॉपी जरूर रख लें।
हेड कांस्टेबल के पद के लिए जहां 12वीं पास होना जरूरी है, वहीं कांस्टेबल के पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यहीं नहीं साथ में संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना भी जरूरी है।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तिथि | 29/10/2022 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 27/11/2022 |
सामान्य/ ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना आवश्यक है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला और पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited