ITBP Recruitment 2022: आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

ITBP Head Constable Recruitment 2022, recruitment.itbpolice.nic.in: भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल के 23 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर 13 अक्टूबर 2022 से 11 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 81100 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा।

आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए 13 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मुख्य बातें

  • आईटीबीपी में सरकारी नौकरी का मौका
  • हेड कांस्टेबल पदों पर की जाएगी भर्ती
  • recruitment.itbpolice.nic.in पर 13 अक्टूबर से करें आवेदन

ITBP Recruitment 2022: आईटीबीपी में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर 13 अक्टूबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है।

ITBP Head Constable Vacancy 2022: किसके लिए कितने पद?

आइटीबीपी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से हेड कांस्टेबल (एजुकेशन और स्ट्रेस काउंसलर) के 23 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 13 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 पद और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 5 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 के तहत 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा।

End Of Feed