Sarkari Naukri: इस राज्य में पुलिस कांस्टेबल के 4000 पदों पर निकली वैकेंसी, आज से करें आवेदन
Jammu Kashmir Police Constable Recruitment 2024, Sarkari Naukri: जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती (Jammu Kashmir Police Constable Vacancy) निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर (Jammu Kashmir Police Constable Recruitment) सकते हैं। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 7 सितंबर 2024 है।
Jammu Kashmir Police Constable Recruitment 2024: पुलिस कांस्टेबल के 4000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी
Jammu Kashmir Police Constable Recruitment 2024, Sarkari Naukri: पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी (JKSSB Police Constable Recruitment) खबर है। जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने 4000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कांस्टेबल की भर्तियों एसडीआरएफ, टेलिकम्युनिकेशन, आर्म्ड सहित विभिन्न विंग में होगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन के लिए आज यानी 8 अगस्त 2024 को लिंक एक्टिव कर दिया (Jammu Kashmir Police Constable Vacancy) गया है। आवेदन की आखिरी तारीख 7 सितंबर 2024 है। यहां देखें जम्मू एंड कश्मीर पुलिस कांस्टेबल के लिए क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, आवेदन प्रक्रिया व सेलेक्शन प्रोसेस।
Jammu Kashmir Police Constable Vacancy 2024
आवेदन की शुरुआत | 8 अगस्त 2024 |
आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख | 7 सितंबर 2024 |
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 7 सितंबर 2024 |
Jammu Kashmi Police Vacancy 2024: किस पद पर कितनी वैकेंसी
- कांस्टेबल (आर्म्ड/ आईआरपी) - 1689
- कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव पुलिस (जम्मू डिवीजन) - 1249
- कांस्टेबल (टेलिकम्युनिकेशन) - 502
- कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव पुलिस (कश्मीर डिवीजन) - 440
- कांस्टेबल (फोटोग्राफर) 22
Jammu Kashmi Police Constable Recruitment: क्वालिफिकेशन और एज लिमिटजम्मू कश्मीर पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं में पास होना चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहए। इसके अलावा यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को एज रिलेक्सेशन के आधार पर छूट प्रदान की जाएगी।
Jammu Kashmi Police Constable Recruitment 2024 Apply Online- jkssb.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर JKSSB Jammu & Kashmir Police Constable Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना पंजीकरण करें, रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- यहां मांगे गए सभी दस्तावेज निर्धारित केबी में कर सेव करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें
- आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म की एक छायाप्रति निकाल लें।
Jammu Kashmi Police Constable Bharti 2024: आवेदन शुल्क
जेकेएसएसबी के कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए अलग अलग शुल्क निर्धारित किए गए हैं। अनारक्षित वर्ग (General Category) के उम्मीदवारों 700 रुपये का जमा करना होगा। जबकि एससी, एसटी-1, एसटी-2 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है।
JKBSSB Police Constable Vacancy: चयन प्रक्रिया जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की ओर से कांस्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने वालों के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट व फिजिकल इंड्यूरेंस टेस्ट होगा। यहां सफल होने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (सरकारी नौकरी) (jobs News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited