Jharkhand High Court Recruitment 2024: झारखंड हाई कोर्ट में क्लर्क पदों पर निकली भर्ती, आज से करें अप्लाई, जानें योग्यता

Jharkhand High Court Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: झारखंड हाई कोर्ट ने क्लर्क के 410 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर आज से अप्लाई कर सकते हैं।

Jharkhand High Court Recruitment 2024

Jharkhand High Court Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। झारखंड हाई कोर्ट ने क्लर्क (Jharkhand High Court Clerk Recruitment 2024) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर आज यानी 10 अप्रैल से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 9 मई निर्धारित की गई है।

Jharkhand HC Clerk Notification 2024: कितना मिलेगा वेतन

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से झारखंड हाई कोर्ट में क्लर्क के कुल 410 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के 130 पद, एससी के 58 पद, एसटी के 143 पद, बीसी I के 38 पद, बीसी II के 14 पद और ईडब्ल्यूएस के 27 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 4 के तहत 25500 रुपये से 81100 रुपये महीने का वेतन दिया जाएगा।

Jharkhand High Court Clerk Recruitment 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

End Of Feed