Jharkhand Peon Vacancy 2024: चौकीदार की निकली वैकेंसी, साइकिल चलाना आता है तो नौकरी पक्की

Jharkhand Peon Vacancy 2024 Notification: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर है। जानें किस राज्य में व किस विभाग में ग्रामीण चौकीदार (चौकीदार या द्वारपाल) के पदों पर नौकरी निकली है? अगर आप 10वीं पास हैं तो तुरंत चेक करें लेटेस्ट सरकारी नौकरी से जुड़ी ताजा खबर

झारखंड चपरासी वैकेंसी 2024

Jharkhand Peon Vacancy 2024 Notification: भारत में सरकारी नौकरी की जबरदस्त मांग हैं। यहां लोग 10वीं पास होते ही सरकारी नौकरी ढूंढने लगते हैं, हालांकि कुछ एक छात्र बड़े टारगेट रखते हैं और बड़ी परीक्षा पास करने का लक्ष्य बनाकर उसकी तैयारी करते हैं। खैर अगर आप भी 10वीं पास (Jharkhand Peon Vacancy 2024 for 10th Pass) हैं और सरकारी नौकरी चाहते हैं, तो झारखंड सरकार ने आपके लिए बड़ी खुशखबरी निकाली है। तुरंत चेक करें इस सरकारी जॉब से जुड़ी सारी खबर।

झारखंड जामताड़ा का डिप्टी कमिश्नर सह जिला मजिस्ट्रेट का कार्यालय ग्रामीण चौकीदार (चौकीदार या द्वारपाल) के पदों पर भर्ती कर रहा है। यह कार्यालय झारखंड के गृह, जेल और आपदा प्रबंधन विभाग के साथ भर्ती का काम संभाल रहा है।

Jharkhand Peon Vacancy 2024 Post Number, पदों की संख्या

जामताड़ा जिले में ग्रामीण चौकीदार के 343 पदों में से 139 रिक्तियां अनारक्षित (अनारक्षित श्रेणी) उम्मीदवारों के लिए और 170 रिक्तियां अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हैं।

End Of Feed