JSSC Field Worker Vacancy 2024: घूमने का शौक है तो बनें फील्ड वर्कर, झारखंड में आई 500 से ज्यादा वैकेंसी

JSSC Field Worker Vacancy 2024 Notification: झारखंड में फील्ड वर्कर बनने का शानदार मौका आया है। खास बात यह है कि पदों की संख्या 500 से ज्यादा है, और शैक्षणिक योग्यता भी बहुत हाई नहीं मांगी गई है। ऐसे में जल्द से जल्द झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती के लिए योग्यता पता कर लें।

JSSC Field Worker Vacancy 2024

जेएसएससी फील्ड वर्कर की सरकारी नौकरी 2024

JSSC Field Worker Vacancy 2024 Notification Pdf Download: कुछ लोगों को घूमने का शौक इतना ज्यादा होता है, कि वे नौकरी भी ऐसी तलाशते हैं कि घूमते घूमते पैसा भी कमा लें, ऐसे लोगों के लिए झारखंड सरकार ने सरकारी नौकरी निकाली है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर झारखंड फील्ड वर्कर प्रतियोगी परीक्षा (JFWCE) के लिए अधिसूचना जारी की है। आयोग राज्य भर में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग में फील्ड वर्कर की भर्ती करेगा।

JSSC Field Worker Vacancy 2024 Post Number

JSSC Field Worker Recruitment 2024 Post Number के तहत कुल 510 पदों को भर जाएगा, यह सभी फील्ड वर्कर के पद होंगे।ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2024 है।

JSSC Field Worker Vacancy 2024 Apply Online Date

JSSC Field Worker Recruitment 2024 Apply Online Date की बात करें तो JSSC फील्ड वर्कर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 01 अगस्त, 2024 से शुरू होगी।

JSSC Field Worker Vacancy 2024 Website

JSSC Field Worker Recruitment 2024 Website /jssc.nic.in/ है, इसे नोट कर लें। उम्मीदवारों को Jharkhand Field Worker Competitive Exam (JFWCE) के लिए 31 अगस्त से पहले आवेदन करना होगा।

JSSC Field Worker Vacancy 2024 Educational Qualification

JSSC Field Worker Recruitment 2024 Educational Qualification की बात करें तो उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक/10वीं पास होना चाहिए।

JSSC Field Worker Vacancy 2024 Salary

JSSC Field Worker Recruitment 2024 Salary काफी अच्छी मिलेगी। चयनित उम्मीदवारों को 18000-56900 रुपये के पे मैट्रिक्स लेवल -1 में रखा जाएगा। आपको इस संबंध में विवरण के लिए अधिसूचना लिंक जरूर देखें। JSSC Field Worker Vacancy 2024 Notification pDF

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited