LIC AAO Recruitment 2023: भारतीय जीवन बीमा निगम में वैकेंसी का सुनहरा मौका, licindia.in पर आया नोटिफिकेशन

LIC AAO Bharti 2023: एलआईसी एएओ अधिसूचना 2023 आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जारी की गई है। जीवन बीमा कंपनी की ओर से रजिस्ट्रेशन लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है और इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी, 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सीधा लिंक और स्टेप्स यहां दिए हैं।

LIC AAO Notification 2023: भारतीय जीवन बीमा निगम ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार एएओ के पदों के लिए 15 जनवरी, 2023 से रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते हैं, जो आज 31 जनवरी, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर है। नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन तीन राउंड के आधार पर किया जाएगा- पहले प्रीलिम्स परीक्षा, फिर मेन्स परीक्षा और अंत में इंटरव्यू राउंड होगा। सहायक प्रशासनिक अधिकारी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को तीनों राउंड क्लियर करने होंगे।

LIC AAO आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। पद के लिए, संस्थान के किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री भी जरूरी है।

LIC AAO 2023 फीस: अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 85 रुपये और सामान्य वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को 700 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा।

End Of Feed