MAHATRANSCO Recruitment 2024: सरकारी कंपनी में इंजीनियर्स के लिए बंपर वैकेंसी, सैलरी होगी 1.2 लाख से ज्यादा
MAHATRANSCO Assistant Engineer Recruitment 2024: इंजीनियरिंग के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। महाराष्ट्र सरकार के अधीन आने वाली सरकारी कंपनी महाराष्ट्र इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (MAHATRANSCO) में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 428 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
MAHATRANSCO कंपनी में नौकरी पाने का मौका
MAHATRANSCO Assistant Engineer Recruitment 2024: महाराष्ट्र सरकार के अधीन आने वाली सरकारी कंपनी महाराष्ट्र इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (MAHATRANSCO) में नौकरी पाने का शानदार मौका है। इंजीनियरिंग के बाद सरकारी नौकरी पाने के लिए इस वैकेंसी में आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- mahatransco.in पर जाना होगा। महाराष्ट्र की इस कंपनी में नौकरी के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन का तरीका, योग्यता और सैलरी की डिटेल्स यहां देख सकते हैं।
MAHATRANSCO Recruitment ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- mahatransco.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अगले पेज पर MAHATRANSCO Assistant Engineer Recruitment 2024 के लिंक पर जाएं।
- अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।
- आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
MAHATRANSCO Assistant Engineer Recruitment 2024 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें।
एप्लीकेशन फीस
महाराष्ट्र इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (MAHATRANSCO)
की ओर से जारी इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को फीस जमा करना जरूरी है। इसमें आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 700 रुपये है। वहीं ओबीसी, एससी, एसटी, SEBC, EWS और दिव्यांग के लिए एप्लीकेशन फीस 350 रुपये निर्धारित है। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।
सेलेक्शन और सैलरी डिटेल्स
महाराष्ट्र इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (MAHATRANSCO) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरा करने वाले कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा। इसमें फाइनल सेलेक्शन के बाद असिस्टेंट इंजीनियर के पद काम करने का मौका मिलेगा। सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 49,200 रुपये से 1,19,315 रुपये तक की सैलरी मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (सरकारी नौकरी) (jobs News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Ravi Mallick author
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited