Sarkari Naukri 2023: दिल्ली के स्कूलों में शिक्षको के 16000 से ज्यादा पद खाली, DU में इन पदों की भर्ती शुरू

Sarkari Naukri 2023: दिल्ली में दिल्ली सरकार और एमसीडी के स्कूलों में 16000 से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली हैं, जिस पर उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार और नगर निगम को स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए उठाए गए कदम पर जवाब तलब किया है। दूसरी तरफ, दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों में स्थायी प्रिंसिपलों की नियुक्ति संबंधी स्क्रीनिंग शुरू हो चुकी है। लगभग 20 अलग-अलग कॉलेजों में स्थाई प्रिंसिपल्स की नियुक्ति की जानी है।

दिल्ली के स्कूलों में शिक्षको के 16000 से ज्यादा पद खाली (image source - pixabay)

Sarkari Naukri 2023: दिल्ली में दिल्ली सरकार और एमसीडी के स्कूलों में 16000 से अधिक शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। शिक्षकों की कुल रिक्तियां 16 हजार 546 है। इस संबंध में उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार और नगर निगम को स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों की स्थिति और इन्हें भरने के अभी तक क्या कदम उठाए गए हैं इस पर जवाब तलब किया है।

संबंधित खबरें

गौरतलब है कि दिल्ली के शिक्षा निदेशालय की ओर से न्यायालय को जो जानकारी दी गई है उस जानकारी के मुताबिक लाइब्रेरियन को मिलाकर दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षकों की कुल क्षमता 53933 है इनमें से 16546 पद खाली पड़े हैं इसमें भी सबसे अधिक टीजीटी के 10956 पद खाली पड़े हैं। कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए 4 सप्ताह के भीतर हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को भी हलफनामा दाखिल कर खाली पदों को भरने की स्थिति के बारे में जानकारी देने को कहा है।

संबंधित खबरें

प्रिंसिपल्स की होनी है नियुक्ति

संबंधित खबरें
End Of Feed