नौकरी चुनते समय भारतीयों के लिए सबसे जरूरी है ये चीज, सर्वे में लोगों ने बताई दिल की बात
भारतीयों के लिए कोई भी नौकरी चुनते समय सबसे ज्यादा महत्व उनके सैलरी के पहलू का होता है। हाल ही में एक सर्वे सामने आया है जिसमें 1500 से ज्यादा लोगों ने अपने लिए आदर्श नौकरी की स्थिति के बारे में बात करते हुए अपनी पसंद को जाहिर किया है।
भारत में नौकरी पर जॉब सर्वे
नई दिल्ली: अपने लिए नौकरी का चयन करते समय लोगों के लिए सबसे अहम कारक वेतन होता है। एक सर्वे में शामिल प्रतिभागियों में से 60 प्रतिशत ने यह बात कही है। इसके अलावा कंपनी के प्रबंधन में भरोसा भी इस लिहाज से एक महत्वपूर्ण मापदंड बन गया है। संपत्ति सलाहकार सीबीआरई इंडिया ने ‘भारत की आवाज: भविष्य में लोग कैसे रहेंगे, किस तरह काम और खरीदारी करेंगे’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है।
यह सर्वे 1,500 से ज्यादा लोगों पर किया गया है, जिसमें करीब 70 फीसदी ने कहा कि वे कम से कम तीन दिन ऑफिस आकर काम करना चाहते हैं। सीबीआरई ने कहा, 'कई आयुवर्ग के 60 प्रतिशत से ज्यादा भावी कर्मियों (कार्यालय और हाइब्रिड दोनों तरह से काम करने वाले) ने कहा कि नौकरी का चयन करते समय वेतन सबसे अहम कारक बना हुआ है।
इसके अलावा आमने-सामने का संवाद सीमित होने की वजह से कंपनी के प्रबंधन में भरोसा भी दोनों प्रकार के कर्मियों के लिए एक अन्य महत्वपूण कारक के रूप में सामने आया है।' रिपोर्ट के अनुसार, कार्यस्थल पर सुरक्षा के बेहतर उपाय और सुविधाओं को 80 प्रतिशत प्रतिभागियों ने सबसे ज्यादा प्रेरणादायी पहलू बताया है, साथ ही नियमित रूप से ऑफिस आने को भी प्रेरित होते हैं।
सीबीआरई के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीका) अंशुमान मैगजीन ने कहा, 'सर्वे बताता है कि ज्यादातर लोग कार्यालय में नियमित आने पर जब विचार करते हैं तो कार्यस्थल की गुणवत्ता और काम करने के निजी स्थान को तवज्जो देते हैं जबकि इस मामले में महामारी के बाद से स्वास्थ्य उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण कारक हो गया है।'
सर्वे में पाया गया कि हाइब्रिड कामकाज (कभी ऑफिस आकर तो कभी घर से काम करना) को भारत में व्यापक रूप से अपनाया गया है। 78 प्रतिशत लोग इस प्रकार के कामकाज को प्राथमिकता देते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited