MP Patwari Result 2023: एमपी पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी! एक ही सेंटर से निकले 7 टॉपर

MP Patwari Result 2023, MPPEB Patwari News 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल ने समूह 2 उपसमूह 2 व पटवारी भर्ती परीक्षा के टॉप 10 अभ्यर्थियों की सूची हाल ही में जारी की है। जिसके बाद से ही पटवारी भर्ती परीक्षा एक बार फिर से विवादों में आ गई है।

MP Patwari News 2023

MP Patwari Result 2023, MPPEB Patwari News 2023: एमपी में पटवारी भर्ती परीक्षा एक बार फिर से विवादों में आ गई है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल (MPPEB) ने समूह 2 उपसमूह 2 व पटवारी भर्ती परीक्षा (MP Patwari Exam 2023) के टॉप 10 अभ्यर्थियों की सूची हाल ही में जारी की है। जिसके बाद से ही बवाल मचा हुआ है। दरअसल, टॉप 10 में आए सात अभ्यर्थियों का सेंटर एक ही था। जिस वजह से परीक्षा में गड़बड़ी और घोटाले की बात खड़ी हो गई है।
संबंधित खबरें

एक ही सेंटर से 7 टॉपर

एमपी पटवारी परीक्षा के 10 टॉपरों में ग्वालियर से 7, भोपाल से 2 और सागर से 1 टॉपर है। टॉप 10 में आए अभ्यर्थियों ने ग्वालियर के एक ही सेंटर से परीक्षा दी है। उनके रोल नंबर की सीरीज भी एक जैसी ही है। इन सात टॉपर्स ने पटवारी परीक्षा में कुल 200 में से 174.8 से 183.36 तक अंक हासिल किए हैं।
संबंधित खबरें

युवाओं ने जताया विरोध

ग्वालियर के इस केंद्र में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों में से 114 पटवारी पद के लिए चयनित हुए हैं। हालांकि, एमपी पटवारी परीक्षा देने वाले युवाओं और कांग्रेस के नेताओं ने इस परीक्षा को रद्द करके फिर से पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराए जाने की मांग की है।
संबंधित खबरें
End Of Feed