MP Police Constable Bharti 2023: एमपी पुलिस में 7090 कांस्टेबल की भर्ती, जानें आवेदन, भर्ती परीक्षा, रजिस्ट्रेशन फीस से जुड़ी हर जानकारी
MP Police Constable Bharti 2023 Notification: एमपी पुलिस ने कांस्टेबल के 7090 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है। इन पदों पर लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के माध्यम से युवाओं की भर्ती की जाएगी।
MP Police Constable Bharti 2023
MP Police Constable Bharti 2023 Notification: वर्दी की नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए गुड न्यूज है। एमपी पुलिस ने कांस्टेबल के 7090 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है। भर्ती प्रक्रिया के तहत कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (विशेष सशस्त्र बल) के 2646 पद, कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (विशेष सशस्त्र बल के अलावा) के 4444 पद और कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (रेडियो ऑपरेटर) के 321 पद शामिल हैं। 10वीं पास युवा इन पदों के लिए आवदेन कर सकेंगे जबकि एसटी वर्ग के 8वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के माध्यम से युवाओं की भर्ती की जाएगी। 50 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा के होंगे जबकि 50 फीसदी अंक शारीरिक दक्षता परीक्षा के होंगे। यहां देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन
बिहार पुलिस में कांस्टेबल की बंपर भर्ती
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023
Livehindustan.com के अनुसार, एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के तहत 7090 युवाओं की भर्ती की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 जून 2023 से प्रारंभ होगी और 10 जुलाई तक इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। एक बार आवेदन करने के बाद संशोधन का विकल्प भी मिलेगा। उम्मीदवार 15 जुलाई तक संशोधन कर सकेंगे।
MP Police Constable Registration
मध्य प्रदेश में कांस्टेबल बनने के लिए परीक्षा 12 अगस्त 2023 से शुरू होगी। आवेदन फीस की बात करें तो अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये देने होंगे, जबकि मध्य प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपये देने होंगे।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से भरे जाने चाहिए ।
- किसी भी तरह ऑफ़लाइन आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा।
- उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करते समय सभी आवश्यक डॉक्युमनेट्स की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी होगी |
- उम्मीदवारों को सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करना चाहिए।
- आवेदन में किसी भी गलती को सुधार के लिए दिए गए समय के भीतर ठीक किया जाना चाहिए।
बिहार पुलिस कॉन्सटेबल के पदों पर आवेदन शुरू
इससे पहले बिहार में पुलिस कॉन्सटेबल के 21,391 पदों पर भर्ती शुरू हुई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। ये भर्तियां विज्ञापन संख्या 01/2023 के अंतर्गत निकली हैं। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 20 जुलाई 2023 है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | सरकारी नौकरी (sarkari-naukri News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
RPSC Sarkari Naukri: राजस्थान में उप निरीक्षक दूरसंचार के पदों पर भर्ती, 27 दिसंबर तक आवेदन का मौका
SBI SCO Recruitment 2024: स्टेट बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका, सैलरी होगी 85000 से ज्यादा, यहां तुरंत करें अप्लाई
Indian Army में बिना परीक्षा के डायरेक्ट नौकरी, चाहिए होगी ये योग्यता, जल्द करें आवेदन
RRB JE Exam Date 2024: रेलवे में जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा की नई तारीख घोषित, जानें कब होगा एग्जाम
कितने रुपये देकर Zomato में बन सकते हैं ‘चीफ ऑफ स्टाफ', जानें कितनी होगी सैलरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited