MP Sarkari Naukri 2024: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की सौगात, स्वास्थ्य विभाग में 46 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

MP Sarkari Naukri 2024, Madhya Pradesh Swasthya Vibhag Bharti 2024: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्वास्थ्य विभाग में 46,451 पदों पर भर्ती की घोषणा की है।

MP Sarkari Naukri 2024

MP Sarkari Naukri 2024

MP Sarkari Naukri 2024, Madhya Pradesh Swasthya Vibhag Bharti 2024: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी देने की महत्वपूर्ण घोषणा की है। एक ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में 46,451 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आधे पद प्रमोशन और आधे सीधी भर्ती के जरिए नियुक्ति की जाएगी। प्रदेश में इतने मेडिकल स्टाफ मिलने से स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने में सहयोग मिलेगा। ऐसे अस्पताल जहां पर डॉक्टर्स और सपोर्टिंग स्टाफ की कमी है, वहां पर भी नए लोगों को तैनात किया जा सकेगा।

स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर होगी नियुक्ति

लोकसभा चुनाव के परिणामों के तुरंत बाद मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में 46,000 से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ा मौका है, जब इतने बड़े स्तर पर किसी विभाग में नियुक्ति होगी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए चिकित्सक और सहायक पदों पर सीधी और प्रमोशन से भर्ती की जाएगी। जहां प्रमोशन के पद यदि खाली हैं और प्रमोशन वाले योग्‍य व्‍यक्ति नहीं हैं, वहां सीधी भर्ती के माध्‍यम से पद भरे जाने की स्‍वीकृति दी गई है।

कई श्रेणी के कर्मचारियों की होगी भर्ती

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय लोक स्वास्थ्य मानक जो स्थापित किए गए हैं, उनके अंतर्गत 46 हजार से अधिक नए पदों पर भर्ती होगी। जिसमें तृतीय श्रेणी, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी और पैरमेडिकल स्टाफ का चयन किया जाएगा। जिससे चिकित्सकों के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य पदों पर भी कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर स्वास्थ्य सेवाओं में उन्नत बनाया जा सके।'

ये भी पढ़ें: इस बैंक में 3000 पदों पर निकली भर्ती, 17 जून से पहले करें अप्लाई, जानें योग्यता

जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश सरकार भर्ती से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर सकता है। नोटिफिकेशन में रिक्तियों, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतन व आवेदन संबंधित जानकारी दी होगी। अभ्यर्थी अपने योग्यता के अनुसार इन पदों के लिए तय समय के अंगर आवेदन कर सकेंगे ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited