Sarkari Naukri 2022: एमपी विधानसभा में नौकरी का मौका, स्टेनोटायपिस्ट सहित यह पद खाली, आज से करें अप्लाई
MP Vidhan Sabha Recruitment 2022, Sarkari Naukri 2022: मध्य प्रदेश विधान सभा सचिवालय ने स्टेनोटायपिस्ट, सहायक ग्रेड 3 और सुरक्षा गार्ड पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट mpvidhansabha.nic.in नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को 450 रुपए शुल्क जमा करना होगा।
मध्य प्रदेश विधान सभा सचिवालय में सरकारी नौकरी निकली है।
- एमपी विधानसभा में सरकारी नौकरी का मौका
- mpvidhansabha.nic.in पर आज से करें आवेदन
- स्टेनोटायपिस्ट सहित कई पद खाली
MP
MP Vidhan Sabha Vacancy 2022: यह पद खाली
संबंधित खबरें
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से मध्य प्रदेश विधान सभा सचिवालय में सहायक ग्रेड 3 के 40 पद, स्टेनोटायपिस्ट के 2 पद और सुरक्षा गार्ड के 13 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 के तहत 19500 रुपए से 62000 रुपए महीने तक सैलरी दी जाएगी।
MP
स्टेनोटायपिस्ट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
MP
एमपी विधान सभा भर्ती के लिए चयनलिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में मध्यप्रदेश का सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर ज्ञान से 50 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा की तारीख और समय तय समय के अंदर सूचित कर दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं।
MP Vidhan Sabha Job Notification 2022: इतना देना होगा शुल्क
योग्य अभ्यर्थी मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी के लिए आधिकारिक वेबसाइट mpvidhansabha.nic.in पर 11 अक्टूबर से 10 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 450 और आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 300 रुपए शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited