MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024: मध्य प्रदेश में आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती के लिए फॉर्म जारी, 450 पदों पर मौका
MPESB ITI Training Officer ITITO Recruitment Test 2024: एमपी कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) ने आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी (आईटीआईटीओ) 450 पदों की भर्ती अधिसूचना जारी की। उम्मीदवार esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एमपीपीईबी आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती 2024 का फॉर्म जारी
MPESB ITI Training Officer ITITO Recruitment Test 2024: MP Employees Selection Board (MPESB) ITI Training Officer (ITITO) 450 Posts Recruitment Notification जारी कर दिया गया है। यदि आप भी इस फॉर्म के लिए इंतजार कर रहे थे, तो आप
MPESB Official Website esb.mp.gov.in पर जाकर या खबर में दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।पद का नाम ITI Training Officer (ITITO) है।
MPESB ITI Training Officer ITITO Recruitment 2024 के माध्यम से 450 पदों को भरा जाएगा।
MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 Important Dates
एमपीईएसबी आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी ऑनलाइन आवेदन आज 9 अगस्त से शुरू हो गए हैं।
- इच्छुक उम्मीदवार 23 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकेंगे।
- आवेदन ऑनलाइन ही मान्य होंगे।
- फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2024 होगी।
- एमपी ईएसबी आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी की लिखित परीक्षा 30 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।
MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 How to apply
- esb.mponline.gov.in पर जाकर “ITI Training Officer Recruitment 2024“ लिंक पर क्लिक करें।
- MP ESB Registration पूरा करें।
- Login करें और MPESB ITI Training Officer Online Form भरें।
- डॉक्यूमेंट अपलोड करें। फीस जमा करें।
- फॉर्म भरे जाने के बाद उसका प्रिंटआउट ले लीजिए।
MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 Age LimitMP Police ITI Training Officer Notification 2024 के तहत 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
MPESB ITI Training Officer Notification 2024 Apply Online Link
MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 Selectionएमपीईएसबी आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा शामिल है।
- लिखित परीक्षा
- दस्तावेज सत्यापन
- चिकित्सा यानी मेडिकल परीक्षा
MPESB ITI Training Officer Notification 2024 Link
शैक्षणिक योग्यता ट्रेड के अनुसार अलग अलग है, इसलिए आपको नोटिफिकेशन देखने की जरूरत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (सरकारी नौकरी) (jobs News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited