MPPEB Recruitment 2022: इस राज्य में सरकारी नौकरी की बहार, बिना परीक्षा के सीधी भर्ती, बस 15 दिनों का मिलेगा मौका
MPPEB Recruitment 2022, peb.mp.gov.in: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने अपने यहां पर स्वच्छता निरीक्षक समेत 345 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवदेन की अंतिम तिथि 05 दिसंबर 2022 है।
मध्य प्रदेश सरकार में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर
कांस्टेबल व ट्रेड्समैन के पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
यह उन अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है, जो लंबे समय से मध्य प्रदेश सरकार में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे हैं। खास बात यह है कि यहां भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के दौर से नहीं गुजरना होगा। ऐसे में यह उन अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है, जो सरकारी नौकरी तो पाना चाहते हैं, लेकिन लिखित परीक्षा के कठिन दौर से (
आयु सीमा
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की है। हालांकि यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
MPPEB Recruitment 2022 Apply Online, कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर MPPEB Recruitment 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना पंजीकरण करें, रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- आवेदन फॉर्म पूरा भरें, मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसकी एक छायाप्रति अवश्य निकाल लें। यदि आपके आवेदन फॉर्म में नाम, पिता का नाम या अन्य जानकारी गलत हो गई है, तो यहां अभ्यर्थियों को 10 दिसंबर तक करेक्शन का मौका दिया जाएगा। इस बीच आप अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। ध्यान रहे इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए कोई मौका नहीं मिलेगा।
चयन प्रक्रिया
यहां उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। हालांकि परीक्षा सामान्य स्तर की होगी। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को डायरेक्ट इन पदों पर चयन कर लिया जाएगा।
दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं
बता दें बोर्ड ने लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। इसके लिए परीक्षाएं 10 फरवरी से दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। पहले शिफ्ट की परीक्षाएं सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी। वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षाएं दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 05 बजकर 30 मिनट तक निर्धारित होंगी। हालांकि अभी एडमिट कार्ड से संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, अधिसूचना जारी होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited