MPPEB Recruitment 2022: इस राज्य में सरकारी नौकरी की बहार, बिना परीक्षा के सीधी भर्ती, बस 15 दिनों का मिलेगा मौका

MPPEB Recruitment 2022, peb.mp.gov.in: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने अपने यहां पर स्वच्छता निरीक्षक समेत 345 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवदेन की अंतिम तिथि 05 दिसंबर 2022 है।

मध्य प्रदेश सरकार में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर

MPPEB Recruitment 2022, Sarkari Naukri 2022: बेरोजगारी के दौर में सरकारी नौकरी की तालाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने अपने यहां पर स्वच्छता निरीक्षक समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी (MPPEB Recruitment 2022 Notification) किया है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से ग्रुप 2 और ग्रुप 3 के तहत स्वच्छता निरीक्षक समेत 345 पदों पर भर्ती की जाएगी। MPPEB द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, 21 नवंबर 2022 से आवेदन के लिए विंडो एक्टिव कर दी जाएगी। यहां अप्लाई करने की आखिरी तारीख 05 दिसंबर 2022 है। आवेदन में संशोधन के लिए उम्मीदवारों को 10 दिसंबर 2022 तक का समय दिया जाएगा। ध्यान रहे इसके बाद संशोधन के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
यह उन अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है, जो लंबे समय से मध्य प्रदेश सरकार में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे हैं। खास बात यह है कि यहां भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के दौर से नहीं गुजरना होगा। ऐसे में यह उन अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है, जो सरकारी नौकरी तो पाना चाहते हैं, लेकिन लिखित परीक्षा के कठिन दौर से (MPPEB Recruitment 2022 Eligibility Criteria) कतराते हैं। यहां जानिए आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया व सैलेरी से लेकर संपूर्ण जानकारी।
संबंधित खबरें
End Of Feed