MPPEB Recruitment 2022: अकाउंटेंट ऑफिसर व डिप्टी ऑडिटर के पदों पर भर्ती, बीकॉम पास करें आवेदन

MPPEB Recruitment 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप 2 के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफिसर, डिप्टी ऑडिटर, अकाउंटेंट व सह लेखा अधिकारी व लेखपाल सहित अन्य रेगुलर व बैकलॉग के 73 पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं।

MPPEB Group 2 Recruitment 2022

एमपीपीईबी ग्रुप 2 के पदों पर भर्ती

मुख्य बातें
  • एमपीपीईबी ने ग्रुप 2 के पदों पर निकाली भर्ती।
  • 18 और 19 नवंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी परीक्षा।
  • आवेदन फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें ध्यान।
MPPEB Group 2 Recruitment 2022: मध्य प्रदेश सरकार में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने ग्रुप 2 के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफिसर, डिप्टी ऑडिटर, अकाउंटेंट व सह लेखा अधिकारी व लेखपाल सहित अन्य रेगुलर व बैकलॉग के 73 पदों पर (MPPEB Group 2 Vcancy 2022) भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर 2022 है। वहीं आवेदन पत्र में यदि कोई श्रुटि हो जाती है तो अभ्यर्थियों को 8 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2022 तक संशोधन कर सकेंगे।
परीक्षा 18 नवंबर और 19 नवंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक निर्धारित होगी। बता दें इस भर्ती परीक्षा के तहत कुल 73 पदों की रिक्तियों को भरा जाएगा। यहां आप आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया व चयन प्रक्रिया से लेकर संपूर्ण बातें जान सकते हैं।
MPPEB Group 2 eligibility, शैक्षणिक योग्यता
बता दें डिप्टी ऑडिटर, जूनियर असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफिसर व कैशियर अकाउंटेंट ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीकॉम या बीकॉम ऑनर्स की डिग्री होनी चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो, यहां आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि एज रिलेक्सेशन के आधार पर यहां उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं।
MPPEB Group 2 Vacancy 2022, ऐसे करें आवेदन
  1. सबसे पहले peb.mp.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर MPPEB Group 2 Recruitment 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड एमएमएस के माध्यम से फोन पर आ जाएगा।
  4. आवेदन फॉर्म पूरा भरें, मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  5. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  6. आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
  7. नीचे सेव पर क्लिक कर फॉर्म को डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
आवेदन शुल्क
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB)द्वारा जारी इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग (General Category) के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी व दिव्यांगजनों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
जरूरी दस्तावेज
ध्यान रहे आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद अगले स्टेप में अभ्यर्थियों को अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, सिग्नेचर व 10वीं 12वीं की मार्कशीट व संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की मार्कशीट स्कैन कर अपलोड करना होगा। बिना दस्तावेजों के आवेदन फॉर्म किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए आवेदन करने से पहले इन सभी दस्तावेजों को डेक्सटॉप पर एक फाइल बनाकर सेव कर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited