MPPEB Recruitment 2022: अकाउंटेंट ऑफिसर व डिप्टी ऑडिटर के पदों पर भर्ती, बीकॉम पास करें आवेदन

MPPEB Recruitment 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप 2 के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफिसर, डिप्टी ऑडिटर, अकाउंटेंट व सह लेखा अधिकारी व लेखपाल सहित अन्य रेगुलर व बैकलॉग के 73 पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं।

एमपीपीईबी ग्रुप 2 के पदों पर भर्ती

मुख्य बातें
  • एमपीपीईबी ने ग्रुप 2 के पदों पर निकाली भर्ती।
  • 18 और 19 नवंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी परीक्षा।
  • आवेदन फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें ध्यान।

MPPEB Group 2 Recruitment 2022: मध्य प्रदेश सरकार में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने ग्रुप 2 के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफिसर, डिप्टी ऑडिटर, अकाउंटेंट व सह लेखा अधिकारी व लेखपाल सहित अन्य रेगुलर व बैकलॉग के 73 पदों पर (MPPEB Group 2 Vcancy 2022) भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर 2022 है। वहीं आवेदन पत्र में यदि कोई श्रुटि हो जाती है तो अभ्यर्थियों को 8 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2022 तक संशोधन कर सकेंगे।

परीक्षा 18 नवंबर और 19 नवंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक निर्धारित होगी। बता दें इस भर्ती परीक्षा के तहत कुल 73 पदों की रिक्तियों को भरा जाएगा। यहां आप आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया व चयन प्रक्रिया से लेकर संपूर्ण बातें जान सकते हैं।

End Of Feed