Sarkari Naukri 2024: यहां 10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, ITI और नॉन ITI वाले जल्द करें अप्लाई

MTPF Apprentice Recruitment 2024: मशीन टूल प्रोटोटाइप फैक्ट्री, अंबरनाथ ने आईटीआई और नॉन आईटीआई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी 2 जुलाई 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं।

Sarkari Naukri 2024

MTPF Apprentice Recruitment 2024, 10th Pass Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मशीन टूल प्रोटोटाइप फैक्ट्री (MTPF), अंबरनाथ ने आईटीआई और नॉन आईटीआई अप्रेंटिस (MTPF ITI Apprentice Recruitment 2024) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके 2 जुलाई 2024 तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले यहां रिक्तियां, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी जरूर चेक कर लें।

MTPF Apprentice Notification 2024: किन पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से मशीन टूल प्रोटोटाइप फैक्ट्री में अप्रेंटिस के कुल 90 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। नॉन आईटीआई के तहत फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट और एमएमटीएम के 47 पद और आईटीआई के तहत फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन और वेल्डर के 43 पद शामिल हैं।

10th Pass Sarkari Naukri 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आयु 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा नॉन आईटीआई पदों के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और साइंस विषयों से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। वहीं, आईटीआई के लिए 10वीं और आईटीआई पास होना अनिवार्य है।

End Of Feed