NCVT MIS ITI Admit Card: NCVT ने जारी किया MIS ITI परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ncvtmis.gov.in से करें डाउनलोड
NCVT MIS ITI Admit Card Download Link: NCVT MIS ITI परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार ncvtmis.gov.in से एडमिट कार्ड जारी व डाउनलोड कर सकते हैं।
एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई 2024 एडमिट कार्ड जारी
NCVT MIS ITI Admit Card Download Link: नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) ने MIS ITI Examination 2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। इन एडमिट कार्ड को ncvtmis.gov.in पर जारी किया गया है, उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक से भी DGT Admit Card 2024 Download Link तक पहुंच सकते हैं। NCVT MIS ITI परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा।
जानें DGT Admit Card 2024 Download करने का तरीका व कब से है परीक्षा
NCVT MIS ITI परीक्षा 2024 का आयोजन 12 से 19 अगस्त तक किया जाएगा। इस आईटीआई परीक्षा का आयोजन नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) द्वारा किया जा रहा है। उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए NCVT MIS ITI Admit Card Official Website ncvtmis.gov.in पर जाएं, या निम्नलिखित तरीके को फॉलो करें।
NCVT MIS ITI Admit Card 2024 How to Download
- NCVT MIS ITI Admit Card 2024 Download Website ncvtmis.gov.in पर जाएं।
- NCVT MIS ITI Admit Card 2024 Download Link पर जाएं।
- पंजीकरण नंबर, अपने पिता का नाम और अपनी जन्मतिथि भरें।
- NCVT MIS ITI Admit Card 2024 Download करें।
- NCVT MIS ITI Admit Card Download 2024 का प्रिंटआउट ले लें।
NCVT MIS ITI Admit Card Download Link
कौन दे सकता है यह परीक्षा
NCVT MIS ITI परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है, जिन्होंने अपना औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) कोर्स पूरा कर लिया है। ITI पाठ्यक्रम इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक और अन्य जैसे विभिन्न ट्रेडों में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करते हैं।
कैसे मिलता है इस परीक्षा का सर्टिफिकेट
आप अपना प्रमाण पत्र NCVT MIS ITI Official Website से प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करने पर प्रमाण पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (सरकारी नौकरी) (jobs News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited