Transgender Police Recruitment: अब ट्रांसजेंडर भी पुलिस में होंगे भर्ती, कैबिनेट मंत्री की घोषणा
Transgender Recruitment in Police: अब ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग भी पुलिस विभाग में निकली कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे और इस भर्ती में उनकी परीक्षा लिए एक विशेष मानक को भी तय किया जाएगा। पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री की ओर से इस बारे में घोषणा करते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं।
ट्रांसजेंडर की पुलिस में भर्ती
कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि ट्रांसजेंडर राज्य पुलिस विभाग में कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन कर सकेंगी। पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री शशि पांजा ने ट्रांसजेंडरों को पहचान पत्र वितरण के लिए एक कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की। महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि शारीरिक फिटनेस और धीरज के लिए ट्रांसजेंडर समुदाय के आवेदकों के लिए एक विशेष पैरामीटर तय किया जाएगा जो महिलाओं की तुलना में थोड़ा ज्यादा और पुरुषों की तुलना में थोड़ा कम होगा।
मंत्री ने यह भी कहा कि यह देखते हुए कि सामान्य रूप से ट्रांसजेंडरों को सामाजिक समानता के लिए फलों से वंचित किया गया है, शैक्षिक योग्यता के संदर्भ में समुदाय से आवेदकों को कुछ छूट देने पर विचार किया जा रहा है। मंत्री ने यह भी कहा कि कांस्टेबलों की भर्ती में महिलाओं के लिए मौजूदा कोटा का एक प्रतिशत ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होगा।
संबंधित खबरें
एक प्रसिद्ध ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता और पश्चिम बंगाल ट्रांसजेंडर विकास बोर्ड की पूर्व सदस्य रंजीता सिन्हा के अनुसार, 'हालांकि निर्णय स्वागत योग्य है, मगर समुदाय के लोगों के बीच बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए आरक्षण प्रतिशत बहुत कम है।' उन्होंने कहा, 'मैं इस कदम का स्वागत करती हूं और आने वाले दिनों में और आने की उम्मीद करती हूं। लेकिन मैं यह नहीं कह सकती कि मैं बहुत खुश हूं।'
गौरतलब है कि समय समय पर कई राज्यों में ट्रांसजेंडर को रोजगार में बढ़ावा दिए जाने को लेकर मांगे उठती रही हैं और बीते समय में महाराष्ट्र में भी यह मुद्दा चर्चा में रहा था और अब पश्चिम बंगाल की पुलिस में ट्रांसजेंडर समुदाय की भर्ती को लेकर यह खबर सामने आई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited