NPCIL Recruitment 2024: असिस्टेंट ग्रेड 1 पदों पर नौकरी का मौका, जानें कौन कर सकेगा आवेदन

NPCIL Assistant Grade I Recruitment 2024: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने असिस्टेंट ग्रेड 1 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर 25 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

NPCIL Recruitment 2024

NPCIL Assistant Grade I Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने असिस्टेंट ग्रेड 1 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (NPCIL Assistant Grade I Notification 2024) जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर 25 जून 2024 तक या उससे पहले ऑनालइन अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जून से शुरू हो चुकी है।

NPCIL Assistant Grade I Notification 2024: कितना मिलेगा वेतन

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट ग्रेड 1 के कुल 58 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 के तहत 25,500 रुपये महीने वेतन दिया जाएगा। साथ ही 50% की दर से महंगाई भत्ता यानी 12750 रुपये भी मिलेगा। इस हिसाब से असिस्टेंट ग्रेड 1 का मासिक वेतन लगभग 38250 रुपये होगा।

NPCIL Assistant Grade I Recruitment 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

असिस्टेंट ग्रेड 1 पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

End Of Feed