ONGC Recruitment 2024: ओएनजीसी में नौकरी पाने का शानदार मौका, जानें कौन कर सकेगा अप्लाई
ONGC Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: ऑयल एंड नेचुरल गैस लिमिटेड में जूनियर कंसल्टेंट और एसोसिएट कंसल्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां सभी जरूरी जानकारी चेक कर सकते हैं।
ONGC Recruitment 2024
ONGC Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: अगर आप रिटायर हो चुके हैं और नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो यह वैकेंसी आपके लिए हैं। ऑयल एंड नेचुरल गैस (ONGC) लिमिटेड ने जूनियर कंसल्टेंट और एसोसिएट कंसल्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर 23 जुलाई 2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां शैाक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया समेत अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं।
ONGC Job Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से ओएनजीसी में जूनियर कंसल्टेंट के 77 पद और एसोसिएट कंसल्टेंट के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। बता दें कि जूनियर कंसल्टेंट पदों पर चयनित अभ्यर्थियों 40000 रुपये और एसोसिएट कंसल्टेंट पदों पर 66000 रुपये महीने का वेतन दिया जाएगा।
ONGC Latest Jobs 2024: कौन कर सकेगा अप्लाई
योग्यता की बात करें तो ओएनजीसी में इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 64 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा आईटीआई या डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में लगभग 10 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए। बता दें कि यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर एक साल के लिए होगी।
ONGC Vacancy 2024: ऐसे करें अप्लाई
ओएनजीसी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाना होगा। फिर दिए गए फॉर्म को भर कर shukla_asish@ongc.co.in या sekhar_nikku@ongc.co.in पर भेजना होगा। इसके अलावा अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र 'सतह प्रबंधक का कार्यालय, प्रथम तल, केडीएम भवन पलवासना चौकरी, मेहसाणा-384003' के पते पर भी भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अंकिता पाण्डेय author
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited