PIB Fact Check: आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत निकली भर्ती, 4950 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस; जानें इस वायरल पोस्ट का सच
Atmanirbhar Bharat Yojana Fact Check: केंद्र सरकार देश में नौकरी को बढ़ाने के लिए कई तरह की स्कीम चलाती है। उन्हीं में से एक स्कीम का नाम है आत्मनिर्भर भारत योजना है।
पीआईबी ने दावे की बताई सच्चाई
आजकल सोशल मीडिया पर इस योजना के तहत भर्ती होने का लेटर तेजी वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के पद पर नियुक्त के लिए 4950 रुपये का पेमेंट करना होगा। ये दावा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या सच में ग्राहक सेवा प्रतिनिधि की नौकरी के लिए आपको 4,950 रुपये का भुगतान करना होगा। इस वायरल दावे का पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है। जानते हैं इस बारे में।
पीआईबी ने दावे की बताई सच्चाई
पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में बताया है कि यह वायरल दावा पूरी तरह फर्जी है। इसके साथ ही पीआईबी ने बताया कि श्रम मंत्रालय ने इस तरह का कोई आदेश या नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया है। यह खबर पूरी तरह से फर्जी है और इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। इसके साथ ही पीआईबी ने किसी तरह की रजिस्ट्रेशन फीस देने से भी मना किया है।
विश्वास करने से पहले क्रॉस चेक करें
किसी भी खबर पर विश्वास करने से पहले उसका फैक्ट चेक करना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही किसी व्यक्ति को पैसे, पर्सनल या बैंक डिटेल्स देने से बचे। ऐसा करने से आप अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धो बैठेंगे। अगर आपको सोशल मीडिया यूज करते वक्त कोई खबर गलत लग रही है तो आप इसका फैक्ट चेक करवा सकते हैं। आप पीआईबी के ऑफिशियल साइट https://factcheck।pib।gov।in/ पर जा सकते हैं। इसके अलावा आप वाट्सएप नंबर +918799711259 या ईमेल pibfactcheck@gmail।com पर भी खबर का लिंक भेजकर फैक्ट चेक करवा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited