नौकरियों को लेकर पीएम मोदी की घोषणा, रोजगार मेला के पहले चरण में 10 लाख से ज्यादा नियुक्तियां

Sarkari Naukri 2022 Rojgar Mela: पीएम मोदी ने नौकरी देने को लेकर सरकार की नीति पर बात करते हुए कहा कि पीएम रोजगार मेला 2022 के पहले चरण के तहत 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। जम्मू-कश्मीर रोजगार मेले में युवाओं को संबोधित करते हुए आज 3,000 से अधिक नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी

Rojgar Mela 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा है कि पीएम रोजगार मेला 2022 के पहले चरण में केंद्र सरकार की ओर से 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। यह बयान एमपी मोदी ने जम्मू-कश्मीर के रोजगार मेला में युवाओं को संबोधित करते हुए दिया था। वीडियो कॉल के माध्यम से सभा को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि 2019 से जम्मू-कश्मीर सरकार में सरकारी नौकरियों के लिए लगभग 30,000 पद भरे गए हैं। इनमें से, 2020 और 2021 में लगभग 20,000 नौकरियां भरी गईं।

संबंधित खबरें

उन्होंने कहा, 'हमें मिलकर जम्मू-कश्मीर को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। मुझे बताया गया है कि 2019 से अब तक जम्मू-कश्मीर में लगभग 30,000 सरकारी पद भरे गए हैं, जिनमें से पिछले 1-1.5 वर्षों में लगभग 20,000 नौकरियां दी गई हैं।'

संबंधित खबरें

पीएम मोदी ने सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों से कहा कि वे पारदर्शिता को अपनी प्राथमिकता बनाएं। जम्मू-कश्मीर रोजगार मेले में, केंद्र शासित प्रदेश के कई सरकारी विभागों में काम करने के लिए युवाओं को 3,000 से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed