इस बैंक में 2700 पदों पर नौकरी का शानदार मौका, जानें कौन कर सकेगा आवेदन

PNB Apprentice Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक ने अप्रेंटिस के 2700 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर आज यानी 30 जून से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

PNB Apprentice Recruitment 2024

PNB Apprentice Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (PNB Apprentice Notification 2024) जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी पीएनबी अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर 14 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई (PNB Apprentice Online Form 2024) कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 30 जून से शुरू हो चुकी है।

PNB Apprentice Vacancy 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक में अप्रेंटिस के 2700 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, एससी के लिए 481 पद, एसटी के लिए 167 पद, ओबीसी के लिए 614 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 255 पद और जनरल के लिए 1183 पद शामिल हैं।

PNB Apprentice Notification 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

पीएनबी अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।

End Of Feed