PNB Recruitment 2024: बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 7 फरवरी से करें अप्लाई, जानें डीटेल्स

PNB Recruitment 2024, PNB Specialist Officer Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां सारी डीटेल्स जरूर चेक कर लें।

PNB Specialist Officer Recruitment 2024

PNB Recruitment 2024, PNB Specialist Officer Recruitment 2024: बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर 7 फरवरी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 फरवरी निर्धारित की गई है।

PNB Specialist Officer Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रकिया के माध्यम से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 1025 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, ऑफिसर (क्रेडिट) के 1000 पद, मैनेजर (फॉरेक्स) के 15 पद, मैनेजर (साइबर सिक्योरिटी) के 5 पद और सीनियर मैनेजर के 5 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में 100 अंकों के सवाल होंगे, जिसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। वहीं, इंटरव्यू 50 अंकों का होगा।

How to apply for PNB Recruitment 2024

  • पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाएं।
  • फिर स्पेशलिस्ट ऑफिसर एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद आवेदन की कॉपी संभाल कर रख लें।
PNB SO Recruitment 2024: कितना देना होगा शुल्क

योग्य अभ्यर्थी पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए 7 फरवरी से 25 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। सभी पदों के लिए योग्यता अलग अलग निर्धारित की गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।

End Of Feed