Private Naukri 2024: प्राइवेट कंपनियों में 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स के लिए मौका, जानें कहां कहां निकली है वैकेंसी
Private Naukri 2024, Latest Private Job Vacancy 2024: प्राइवेट कंपनियों में भी 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में आज हम आपको लेटेस्ट प्राइवेट नौकरी 2024 के बारे में बताएंगे।
Private Naukri 2024
Private Naukri 2024, Latest Private Job Vacancy 2024: हमारे देश में ज्यादातर युवा सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2024) करना चाहते हैं। हालांकि, सरकारी नौकरी में सैलरी और सुविधाओं के साथ ही कम्पटीशन भी बहुत ज्यादा है। ऐसे में अगर आप लाख कोशिशों के बाद भी सरकारी नौकरी (Govt Jobs 2024) हासिल नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप स्किल्ड हैं और आपके पास प्रोफेशनल डिग्री है तो आपके लिए रोजगार की कमी नहीं है। सरकारी नौकरी की जगह आप प्राइवेट नौकरियों (Private Jobs 2024) की तरफ भी रुख कर सकते हैं, जहां आपको मोटी सैलरी के साथ ही तमाम सुविधाएं भी मिलेंगी। ऐसे में आज हम आपको देशभर के विभिन्न प्राइवेट कंपनियों में निकली लेटेस्ट नौकरी (Latest Private Naukri 2024) के बारे में बताएंगे।
Latest Private Jobs 2024: कॉमर्स ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी
दिग्गज टेक निर्माता कंपनी क्वालकॉम (Qualcomm) अपने बेंगलुरु लोकेशन पर एसोसिएट - अकाउंटेंट/टैक्स की भर्ती करने जा रहा है। कॉमर्स में मास्टर्स डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि डिग्री के साथ ही अकाउंटिग और जीएसटी से संबंधित 2 से 3 साल का अनुभव भी होना चाहिए। इसके साथ ही बेसिक एप्लीकेशन प्रोग्राम - Word, Excel और PowerPoint की जानकारी भी होनी चाहिए।
12th Pass Private Job 2024: विस्तारा में 12वीं पास की भर्ती
प्राइवेट कंपनियों में 12वीं पास के लिए नौकरी के ढ़ेरों अवसर हैं। विस्तारा (मुंबई) ने हाल ही में केबिन क्रू की भर्ती निकाली है, जहां आपको सेफ्टी और सिक्योरिटी संबंधित काम करना होगा। विस्तारा में केबिन क्रू पदों के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही अंग्रेजी और हिन्दी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा महिला अभ्यर्थी की लंबाई 155 सेमी और पुरुष अभ्यर्थी की 170 सेमी होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए।
Latest Private Job
Private Company Jobs 2024: इंफोसिस में निकली नौकरी
देश की बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने भी सीनियर एसोसिएट एनालिस्ट की भर्ती निकाली है। अगर आप ग्रैजुएट हैं और आपके पास संबंधित क्षेत्र में 2 से 5 साल का अनुभव है तो इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि डिग्री और अनुभव के साथ ही SQL, MS-Office Word, Excel और Access की भी जानकारी होनी चाहिए।
Latest Private Jobs 2024: ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी का मौका
फोनपे (PhonePe) ने बेंगलुरु लोकेशन पर एडवाइजर, सर्विस मैनेजमेंट पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही संबंधित फील्ड में कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए। बता दें कि दक्षिण भारतीय भाषाओं का ज्ञान रखने वालों का प्राथमिकता दी जाएगी।
Latest Private Naukri
Private Naukri 2024: बीकॉम व बीबीए वालों के लिए नौकरी
एसएंडपी ग्लोबल (S&P Global) अपने गुरुग्राम लोकेशन पर एक अनुभवी एसोसिएट, जनरल मैनेजमेंट की भर्ती कर रहा है। इसके लिए आपके पास B.Com/BBA या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। साथ ही व्यापारिक जागरुकता बैंकिंग या निवेश उद्योग का अनुभव होना चाहिए।
Private Job Vacancy 2024: नोकिया में नौकरी का मौका
नोकिया (Nokia) ने सीनियर टेक्निकल स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कंप्यूटर साइंस, टेलीकॉम, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि किसी भी कंपनी में नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध संबंधित नोटिस ध्यान से जरूर पढ़ लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited