Punjab Police Recruitment 2022: सीएम मान ने किया ऐलान, पंजाब पुलिस में 2503 पदों पर भर्ती, इसी महीने होगी परीक्षा
Punjab Police Recruitment 2022, Punjab Police SI, Constable and Head Constable Recruitment 2022: पंजाब सीएम भगवंत मान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। जिसके अनुसार पुलिस विभाग में 2503 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए परीक्षा 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक होगी
पंजाब पुलिस विभाग में 2503 पदों पर भर्ती की जाएगी।
मुख्य बातें
- पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान।
- पुलिस विभाग में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के 2503 पदों पर भर्ती।
- 14 अक्टूबर से शुरू होगी परीक्षा।
Punjab Police Recruitment 2022, Punjab Police Head Constable, Constable and SI Recruitment 2022, punjabpolice.gov.in: पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ा अपडेट है। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पुलिस विभाग में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के 2500 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। सीएम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भर्ती की जानकारी साझा करते हुए कहा कि युवाओं को नौकरी देना उनके सरकार का पहला लक्ष्य है। संबंधित खबरें
Punjab Police Bharti 2022: सीएम ने ट्विटर पर साझा की जानकारी संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि, "युवाओं को रोजगार देना हमारा पहला लक्ष्य है। हाल ही में हमने 4374 कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र दिए थे। अब हम पुलिस विभाग में नई भर्तियां करने जा रहे हैं जिसका विवरण मैं आपके साथ साझा कर रहा हूं। सभी भर्तियां योग्यता के आधार पर, बिना रिश्वत या सिफारिश के की जाएगी।"संबंधित खबरें
Punjab Police Vacancy 2022: इतने पदों पर होगी भर्ती संबंधित खबरें
पंजाब पुलिस विभाग में इंटेलिजेंस और इन्वेस्टिगेशन काडर के तहत कांस्टेबल के 1156 पद, इन्वेस्टिगेशन काडर के तहत हेड कांस्टेबल के 787 पद और इन्वेस्टिगेशन, इंटेलिजेंस, जिला और आर्म्ड पुलिस काडर के तहत सब इंस्पेक्टर के 560 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए अगस्त में ऑनलाइन आवेदन आवेदन मांगे गए थे।संबंधित खबरें
Punjab Police Exam 2022: अक्टूबर में होगी परीक्षासंबंधित खबरें
कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 14 अक्टूबर, हेड कांस्टेबल पदों के लिए 15 अक्टूबर और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी। हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए लिखित परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 5 तक दो शिफ्ट में होगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड भी तय समय के अंदर आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर अपलोड कर दिया जाएगा।संबंधित खबरें
Punjab Police Job 2022: जानें कितना मिलेगा वेतन संबंधित खबरें
हेड कांस्टेबल पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 25500 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा। जबकि, सब इंस्पेक्टर पदों के लिए 35400 रुपए और कांस्टेबल पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 19900 रुपए महीने तक वेतन मिलेगा। पंजाब पुलिस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी यहां और आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंकिता पांडे author
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited